logo-image

PM बिहार बाढ़ को लेकर करेंगे दौरा, लालू ने कहा- हवाखोरी करने आ रहे हैं मोदी

पीएम के बिहार दौरे को लेकर लालू ने कहा है कि मोदी बिहार में बाढ़ के बहाने हवाखोरी करने आ रहे हैं।

Updated on: 23 Aug 2017, 05:15 PM

New Delhi:

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर तंज कसा है। लालू ने कहा है कि पीएम मोदी बिहार में बाढ़ के बहाने 'हवाखोरी' करने आ रहे हैं।

बता दें कि पीएम 26 अगस्त को बाढ़ प्रभावित इलाके का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। इस दौरान बिहार में बाढ़ से प्रभावित इलाकों का जायजा लेंगे। मीडिया से बताचीत के दौरान लालू ने पीएम के दौरे को 'नौटंकी' बताया।

लालू ने कहा, 'मोदी बाढ़ पीड़ित लोगों को देखने बिहार आ रहे हैं। यह सब नौटंकी है, बाढ़ तो बहाना है। बाढ़ का पानी जब उतर गया है, तब पीड़ितों को देखने आ रहे हैं। वे बुनियादी बातों को देखने नहीं, 'हवाखोरी' के लिए आ रहे हैं।'

बिहार में आए भीषण बाढ़ को लेकर कारणों का जिक्र करते हुए लालू ने कहा कि बांध टूटने के कारण इस साल बाढ़ आई है। उन्होंने कहा कि इस बार बांध की मरम्मत के नाम पर घोटाला हुआ है।

इसे भी पढ़ेंः बिहार में बाढ़ ने मचाया हाहाकार, 341 लोगों की मौत, 24 घंटे में 37 जिंदगियां पानी में बही

लालू ने कहा, 'लोग मारे जा रहे हैं। मुख्यमंत्री बाढ़ बचाव की तैयारी करने की बजाय कुर्सी की जोड़-तोड़ और अपनी छवि डेंट-पेंट करने में लगे थे।'

उन्होंने कहा, 'माना कि बाढ़ प्राकृतिक आपदा है, लेकिन सरकार हर साल बाढ़ और कटाव के नाम पर तटबंध निर्माण में हजारों करोड़ रुपये खर्च करती है, लेकिन असर जमीन पर नहीं दिखती, बाढ़ के नाम पर भी घोटाला हुआ है।'

लालू ने नीतीश पर आरोप लगाया और कहा कि सरकार बाढ़ से मरने वालों के बारे में सही आंकड़े जारी नहीं कर रही है। पीड़ित लोगों के प्रति सरकार का रवैया उदासीन है। सरकार से ज्यादा मदद तो गैर-सरकारी संस्थाएं और उसके कार्यकर्ता लोग कर रहे हैं।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें