logo-image

पटना में 'दीन बचाओ-देश बचाओ' सम्मेलन, सांप्रदायिकता के खिलाफ सड़क पर उतरे मुसलमान

सांप्रदायिकता के खिलाफ देश में गंगा-जमुना तहजीब को बनाए रखने के मकसद से बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में मुसलमानों का सम्मेलन चल रहा है।

Updated on: 15 Apr 2018, 07:29 PM

highlights

  • देश की साझी संस्कृति को बचाने के लिए पटना में सड़क पर उतरे मुसलमान
  • इमारत-ए-शरिया और एआईएमपीएलबी ने संयुक्त रूप से किया रैली का आयोजन

नई दिल्ली:

सांप्रदायिकता के खिलाफ देश में गंगा-जमुना तहजीब को बनाए रखने के मकसद से बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में मुसलमानों का सम्मेलन चल रहा है।

इस्लाम और देश को 'खतरे' से बचान के लिए बिहार की राजधानी पटना में इमारत-ए-शरिया और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) ने संयुक्त रूप से रैली का आयोजन किया है।

'दीन बचाओ, देश बचाओ' के नाम से बुलाई गई इस रैली में देश भर के लोग पहुंचे हैं। रैली में तीन तलाक जैसे मुद्दों पर भी एक राय बनाने की कोशिश की जाएगी।

इसके साथ ही संविधान में मिली धार्मिक आजादी में किसी तरह की छेड़छाड़ को लेकर भी विरोध जताया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजन से राजनीतिक दलों को दूर रखा गया है।

हालांकि सम्मेलन में अगर कोई नेता शामिल होता है, तो उसे ऐसा करने से रोका नहीं जाएगा।

इमारत-ए- शरिया के मुताबिक पिछले कुछ सालों के दौरान बिगड़ी स्थिति को सुधारने, हिंदू-मुस्लिम सौहार्द व सांझी संस्कृति को मजबूत करने के मकसद से गांधी मैदान में राष्ट्रीय स्तर के ‘दीन बचाओ, देश बचाओ’ सम्मेलन का आयोजन किा गया है।

और पढ़ें: CWG में भारत का स्वर्णिम सफर, 66 पदकों के साथ तीसरे स्थान पर