logo-image

बिहार: RJD ने भभुआ सीट छोड़ी, अब कांग्रेस उतारेगी अपना उम्मीदवार

बिहार में उप चुनाव को लेकर कांग्रेस और आरजेडी में खींचतान खत्म हो गई है। दोनों दलों में सहमति बनी है कि अररिया लोकसभा और जहानाबाद विधानसभा से आरजेडी और भभुआ विधानसभा सीट से कांग्रेस अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी।

Updated on: 15 Feb 2018, 04:37 PM

नई दिल्ली:

बिहार में उप चुनाव को लेकर कांग्रेस और आरजेडी में खींचतान खत्म हो गई है। दोनों दलों में सहमति बनी है कि अररिया लोकसभा और जहानाबाद विधानसभा से आरजेडी और भभुआ विधानसभा सीट से कांग्रेस अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी।

दोनों दलों के नेताओं के बीच बुधवार को बैठक हुई जिसमें इस मसले पर चर्चा के बाद सहमति बनी। तेजस्वी यादव और बिहार कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कोकब कादरी से मुलाकात में इस फार्मूले पर सहमति बनी।

गुरुवार को बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अररिया लोकसभा सीट से सरफराज आलम महागठबंधन के उम्मीदवार होंगे। जबकि जहानाबाद विधानसभा सीट से कुमार कृष्ण सुदय यादव को उम्मीदवार बनाया गया है।

इससे पहले दोनों दलों में सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर तनातनी चल रही थी और कांग्रेस ने घोषणा की थी कि वो सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

माना जा रहा हैं कि आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने इस फार्मूले को सुझाया था। ऐसे भी संकेत हैं कि लोकसभा चुनाव में भी आरजेडी नरम रुख अख्तियार करेगी।

और पढ़ें: PNB घोटालाः आरोपी नीरव मोदी के कई ठिकानों पर ED का छापा