logo-image

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिन आज, पीएम ने घर जाकर दी बधाई

पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने शुभकामनाएं दी है।

Updated on: 25 Dec 2017, 11:34 AM

नई दिल्ली:

पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने शुभकामनाएं दी है। पीएम ने घर जाकर उन्हें बधाई दी है। ट्वीटर के जरिए अपने संदेश में पीएम मोदी ने कहा कि मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।

पीएम ने कहा, 'मैं अटल जी जन्मदिन की शुभकामनाएं देता हूं। उनके अभूतपूर्व और दूरदर्शी नेतृत्व ने भारत को और अधिक विकसित किया। विश्व स्तर पर भारत की प्रतिष्ठा को आगे बढ़ाया। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं।'

वाजपेयी के जन्म दिन पर ट्वीटर के जरिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लिखा, 'हमारे अत्यंत लोकप्रिय और सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।'

वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालिया में हुआ था। उन्होंने न केवल एक बेहतरीन नेता बल्कि एक अच्‍छे कवि के रूप में भी नाम कमाया। एक शानदार वक्ता के रूप में लोगों के दिल जीते।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें