logo-image

बीजेपी नेता एसएम कृष्णा के दामाद के घर आयकर विभाग की छापेमारी

बेैंग्लुरु में आयकर विभाग ने पूर्व विदेश मंत्री एसएम कृष्णा के दामाद वीजी सिद्धार्थ के घर पर छापा मारा हैं।

Updated on: 21 Sep 2017, 10:30 AM

नई दिल्ली:

बेैंग्लुरु में आयकर विभाग ने पूर्व विदेश मंत्री एसएम कृष्णा के दामाद वीजी सिद्धार्थ के घर पर छापा मारा हैं। सिद्धार्थ मशहूर रेस्ट्रॉ कैफे कॉफी डे के मालिक है। आयकर विभाग ने यह छापेमारी करीब 20 जगहों पर की है।

बैंग्लुरु, मुंबई, चेन्नई और चिकमागल्लुर में फिलहाल यह छापेमारी चल रही है। एसएम कृष्णा कर्नाटक के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। इसके अलावा वो यूपीए की सरकार में विदेश मंत्री का कार्यभार संभाल चुके हैं। 

मार्च में ही कांग्रेस पार्टी को छोड़ एसएम कृष्णा बीजेपी में शामिल हो गए थे। कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले ही एसएस कृष्णा ने बीजेपी का हाथ थाम लिया था।  

यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने सिक्किम को बताया उग्रवाद-ग्रस्त राज्य, बाद में मांगनी पड़ी माफी

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें