logo-image

गोवा में बीफ व्यापारियों की हड़ताल खत्म, पुलिस ने दिया सुरक्षा का आश्वासन

गोवा में बीफ की सामान्य आपूर्ति कल से बहाल होने की उम्मीद है क्योंकि गो रक्षक समूहों द्वारा परेशान किए जाने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे कारोबारियों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है।

Updated on: 10 Jan 2018, 04:17 AM

नई दिल्ली:

गोवा में बीफ की सामान्य आपूर्ति कल से बहाल होने की उम्मीद है क्योंकि गो रक्षक समूहों द्वारा परेशान किए जाने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे कारोबारियों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है।

ऑल गोवा कुरैशी मीट ट्रेडर्स एसोसिएशन ने आज शाम घोषणा की कि वह हड़ताल खत्म कर रहे हैं और कल से पड़ोसी राज्य कर्नाटक से मांस की आपूर्ति बहाल हो जाएगी।

एसोसिएशन के अध्यक्ष मन्ना बेपारी ने कहा, ' पुलिस ने हमें आश्वासन दिया है कि वह कर्नाटक की सीमा से बीफ लाने वाले कारोबारियों को परेशान करने की अनुमति नहीं देंगे।'

यह भी पढ़ें: दल नहीं 'वाशिंग मशीन' है बीजेपी, धो देती है दागी नेताओं के अपराध : कन्हैया कुमार

बेपारी ने कहा, 'हम अपनी हड़ताल वापस ले रहे हैं और कल से आपूर्ति बहाल हो जाएगी।'

आपको बता दें कि पिछले चार दिनों से राज्य में बीफ कारोबारी हड़ताल कर रहे थे जिसके परिणामस्वरूप यहां बीफ की कमी हो गई थी।

गो रक्षा अभियान नाम के एक गैर सरकारी संगठन ने कर्नाटक से बीफ लेकर राज्य में आ रहे ट्रकों को निशाना बनाया था। इस संगठन का दावा था कि राज्य की सीमा पर अवैध बूचड़खाने हैं।

यह भी पढ़ें: गोवा में बीफ व्यापारी अनिश्चित हड़ताल पर, राज्य में सभी दुकानें बंद