logo-image

VIDEO: रॉयल बंगाल टाइगर्स का रोडरेज, सफेद टाइगर को किया जख्मी

बेंगलुरु के बन्नेर्घट्टा नेशनल पार्क में 3 रॉयल बंगाल टाइगर्स ने एक सफेद टाइगर पर हमला कर उसे ज़ख्मी कर दिया।

Updated on: 20 Sep 2017, 05:45 PM

नई दिल्ली:

बेंगलुरु के बन्नेर्घट्टा नेशनल पार्क में 3 रॉयल बंगाल टाइगर्स ने एक सफेद टाइगर पर हमला कर उसे ज़ख्मी कर दिया।

नेशनल पार्क के नियमों के मुताबिक सफेद टाइगर और रॉयल बंगाल टाइगर्स को एक ही एनक्लोजर में नहीं रखा जाता लेकिन रविवार की शाम जंगल सफारी के लिए गेट खोलते समय नेशनल पार्क के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते सफेद टाइगर रॉयल बंगाल टाइगर के एनक्लोजर में घुस गया।

कुछ ही मिनटों में 3 रॉयल बंगाल टाइगर ने उसे घेर लिया और उस पर हमला कर उसे घायल कर दिया। सफारी पर निकले लोगों ने इस घटना को अपने मोबाइल फोन पर कैद कर लिया।

और पढ़ेंः हिज़बुल मुज़ाहिदीन आतंकी आदिल अहमद भट्ट बिजबेहारा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार

सफारी में मौजूद लोगों ने शोर मचा कर टाइगर्स को दूर करने की कोशिश की लेकिन उसे कुछ ज़्यादा फायदा नही हुआ। करीब 30 मिनट बाद पार्क के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और वाइट टाइगर को बचा लिया जिसका इलाज अब पार्क के अस्पताल में चल रहा है।

इस घटना से कुछ मिनट पहले ही इन तीन टाइगर्स ने एक और वाइट टाइगर पर हमला किया था जो वहां से बच निकलने में कामयाब हो गए थे।

नेशनल पार्क के अधिकारियों ने बताया कि उस वक्त ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से ये हुआ है। हमले के घायल सफेद टाइगर का इलाज किया जा रहा है और इस ज़ू डायरेक्टर ने मामले की जाँच के आदेश दे दिए हैं।

और पढ़ेंः रोहिंग्या मुद्दे पर बोली सू ची, हिंदु-मुस्लिम-जाति के नाम पर नहीं होगा भेदभाव