logo-image

गाजियाबादः 'लव जेहाद' पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का हंगामा, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

गाजियाबाद में लव जेहाद के नाम पर हंगामा करने पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।

Updated on: 23 Dec 2017, 02:00 PM

नई दिल्ली:

गाजियाबाद में 'लव जेहाद' के नाम पर हंगामा करने पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। बताया जा रहा है कि दो अलग-अलग धर्मों के युवक-युवती की शादी के रिसेप्शन में बजरंग दल के कार्यकर्ता हंगामा करने पहुंचे थे।

करीब पांच साल पहले दोनों की मुलाकात हुई थी। लड़का एमबीए की पढ़ाई करके बहुराष्‍ट्रीय कंपनी में नौकरी करता है जबकि लड़की पेशे से डॉक्‍टर है। बताया जा रहा है कि दोनों की शादी शुक्रवार को परिवारों की सहमति से हुई थी।

इसे भी पढ़ेंः ओवैसी बोले, राजस्थान में मुस्लिम व्यक्ति की नृशंस हत्या पर क्यों नहीं बोल रहे पीएम मोदी

हालांकि बजेपी और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इसे 'लव जेहाद' करार देते हुए जमकर हंगामा किया। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं को दौड़ा कर पीटा।

घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल कायम है। इलाके में भारी पुलिस की तैनाती कर दी गई है। इस घटना में लड़की पक्ष ने गाजियाबाद के कविनगर थाने में इसकी शिकायत दी है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें