logo-image

बैरिया के बीजेपी विधायक ने कहा-लोकसभा चुनाव इस्लाम बनाम भगवान होगा

बैरिया से बीजेपी के विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव हिंदू और इस्लामिक दो मानसिकताओं के बीच होगा।

Updated on: 14 Apr 2018, 03:54 PM

नई दिल्ली:

बैरिया से बीजेपी के विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव हिंदू और इस्लामिक दो मानसिकताओं के बीच होगा।

बलिया में एक रैली के दौरान सुरेंद्र सिंह ने कहा, 'ये 2019 का चुनाव इस्लाम बनाम भगवान होने जा रहा है।'

उन्होंने कहा, 'इसलिये मेरे भाइयों निर्णय कर लेना कि इस्ताल जीतेगा कि भगवान जीतेगा। निर्णय कर लेना कि बेइमान जीतेगा या मोदी का ईमान। निर्णय दो में होना है...'

उन्होंने विपक्ष को राष्ट्रविरोधी करार दिया। उन्होंने कहा, 'ये विपक्षी राष्ट्रविरोधी हैं... इनका जो है आका... कहां बैठा है... इनका आका किसी का इस्लाम में बैठा है ... किसी का अरबिस्तान में वसता है.. किसी का जो है सिद्धांत इटली में बसता है।'

उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की इटली यात्रा पर भी तंज किया। उन्होंने कहा, 'आपने देखा होगा कि राहुल जी के पास लोकसभा में बैठने का समय नहीं है, लेकिन उनके पास हफ्ते में दो बार इटली जाने का समय है। ऐसा क्यों है? उनकी संस्कृति भारत को सलाम नहीं करती....वो इटली को सलाम करती है।'

और पढ़ें: CWG 2018/10वां दिन: मुक्केबाजी में मैरी कॉम ने जीता स्वर्ण