logo-image

बाबा रामदेव की नई पारी, शुरू की सिक्योरिटी कंपनी

योगगुरु बाबा रावदेव ने पराक्रम सुरक्षा के नाम से एक प्राईवेट सिक्योरिटी कंपनी की शुरुआत की।

Updated on: 13 Jul 2017, 05:43 PM

नई दिल्ली:

योगगुरु बाबा रामदेव ने पराक्रम सुरक्षा के नाम से एक प्राईवेट सिक्योरिटी कंपनी की शुरुआत की।

पतंजलि के सीईओ आचार्य बालकृष्ण ने कहा, 'चाहे महिला हो या पुरुष सुरक्षा एक महत्वपूर्ण मुद्दा है। हमारा लक्ष्य है कि हर किसी को अपनी और देश की सुरक्षा के लिये तैयार करना। इसी को ध्यान में रखकर हमने पराक्रम को गठन किया है।'

उन्होंने बताया, 'रामदेव ने सेना और पुलिस के रिटायर जवानों को इसमें नौकरी करने वाले युवाओं को ट्रेनिंग देंगे। ताकि सुरक्षा को बेहतर किया जा सके।'

पतंजलि का कारोबार काफी बढ़ गया है और इस समय पतंजलि का कमाई ने उन्हें दुनिया के 25वें सबसे धनी लोगों में शुमार करा दिया है।

और पढ़ें: गंगा स्वच्छता पर एनजीटी का अहम फैसला, गंदगी पर 50 हज़ार रुपये जुर्माना

भारत में सेक्योरिटी का बिज़नेस काफी तेजी से बढ़ रहा है। फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) की रिपोर्ट के मुताबिक ये व्यापार भारत में 40 फीसदी की दर से बढ़ रहा है।

और पढ़ें: भारत-चीन सीमा विवाद पर सरकार ने बुलाई सभी दलों की बैठक: सूत्र