logo-image

तीन तलाक पर PM मोदी को आजम खान का जवाब, गोरक्षकों के हाथ मरे मुस्लिम महिलाओं के पति बेटों की भी करे चिंता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन तलाक के मुद्दे पर मुस्लिम समाज के आगे आने के बयान पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने पटलवार किया है।

Updated on: 30 Apr 2017, 08:15 AM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन तलाक के मुद्दे पर मुस्लिम समाज के आगे आने के बयान पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने पटलवार किया है। आजम खान ने कहा कि तीन तलाक के अलावा भी मुस्लिम महिलाओं की कई समस्याएं हैं, पीएम को उन पर भी ध्यान देना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह से गोवा, कर्नाटक का प्रभारी पद छीना

आजम खान ने कहा,'पीएम मोदी को गोरक्षकों के हाथों मरे मुस्लिम महिलाओं के पति और बेटे के संबंध में भी बात करनी चाहिए।' उन्होंने कहा कि पीएम साब को उनसे भी हमरदर्दी दिखानी चाहिए।

आजम खान ने पीएम मोदी पर आरोप भी लगाया है। उन्होंने कहा कि वे गैर मुस्लिम लड़कियों से बुर्का पहनाकर इस्लाम और तलाक को लेकर गाली दिलवा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: तीन तलाक पर पीएम मोदी की अपील, कहा- बेटियों पर जो गुज़र रही उसके खिलाफ लड़े मुस्लिम समाज

बता दें कि पीएम मोदी ने शनिवार को एक कार्यक्रम में कहा था कि तीन तलाक के मुद्दे पर राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए। उन्होंने मुस्लिम समाज से अपनी बेटियों को बचाने के लिए खुद आगे आने की अपील की थी।

 IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें