logo-image

कैश फॉर जॉब घोटाला: बीजेपी सांसद की बेटी समेत 19 अधिकारी गिरफ्तार

असम पीएससी में नौकरी के लिए कैश लेने के मामले में बुधवार को बीजेपी सांसद आरपी शर्मा की बेटी पल्लवी शर्मा समेत असम सरकार के 19 अधिकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Updated on: 20 Jul 2018, 09:20 AM

नई दिल्ली:

असम में नौकरी घोटालों को लेकर अब तक का सबसे बड़ा मामला सामने आया है।

असम पीएससी में नौकरी के लिए कैश लेने के मामले में गुरुवार को बीजेपी सांसद आरपी शर्मा की बेटी पल्लवी शर्मा समेत असम सरकार के 19 अधिकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

इन सभी अधिकारियों को 11 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है।

असम लोक सेवा आयोग (एपीएससी) की वर्ष 2016 में हुई परीक्षा की उत्तर पुस्तिका में उनकी हैंडराइटिंग का मिलान नहीं होने के कारण इन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

गौरतलब है कि असम पीएससी में नौकरी के लिए कैश मामले की जांच कर रही डिब्रूगढ़ पुलिस ने असम सिविल सेवा (एसीएस), असम पुलिस सेवा (एपीएस) और सहायक सेवाओं 2016 बैच के 19 अधिकारियों को समन भेजा था।

और पढ़ें: महाराष्ट्र सरकार का फैसला, किसानों के लिए दूध का न्यूनतम दर 25 रूपये किलो, 21 जुलाई से होगा लागू

इन अधिकारियों की उत्तर पुस्तिका की फॅोरेंसिक जांच में गड़बड़ी के संकेत मिलने के बाद उन्हें हैंडराइटिंग टेस्ट में शामिल होने के लिए कहा गया था। डिब्रूगढ़ के एसपी गौतम बोरा ने बताया कि 19 अधिकारियों की हैंडराइटिंग उत्तर पुस्तिका से मैच नहीं कर रही है।

उन्होंने कहा कि इन सभी अधिकारियों को गुवाहाटी में गिरफ्तार कर लिया गया है। 

बोरा ने बताया कि गिरफ्तार अधिकारियों में 13 एसीएस, तीन एपीएस और तीन सहायक सेवाओं के अधिकारी शामिल हैं।

इससे पहले असम सरकार ने इस साल 21 जून को राज्य सिविल सेवा के 13 अधिकारियों को नौकरी के बदले कैश मामले में कथित संलिप्तता के लिए नौकरी से बर्खास्त कर दिया था।

आपको बता दें कि असम में भारतीय जनता पार्टी सरकार ने पैसों के बदले नौकरी घोटाले के मामले में इन अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। यह सोनोवाल सरकार का भ्रष्टाचार के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा अभियान है।

और पढ़ें: भारत-अमेरिका के साथ प्रस्तावित 'टू प्लस टू वार्ता' 6 सितंबर को, पॉम्पिओ और मैटिस करेंगे भारत दौरा