logo-image

राजनीतिक दलों को टैक्स छूट पर केजरीवाल मोदी पर भड़के, राहुल से भी पूछा- पीएम से क्या डील हुई

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है।

Updated on: 17 Dec 2016, 04:07 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद भी प्रधानमंत्री ने राजनीतिक दलों को पुरानी करंसी में रकम जमा करने की छूट क्यों दी है। साथ ही उन्होंने राहुल गांधी पर भी हमला बोला है।

राहुल गांधी ने किसानों की कर्ज़ माफी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शुक्रवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात की थी। इस मुलाकात पर भी अरविंद केजरीवाल ने सवाल उठाए हैं।

आइये जानते हैं अऱविंद केजरीवाल ने और क्या कहा-

- नोटबंदी के नाम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को धोखा दिया है

- राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री से कल मुलाकात की थी, और दोनों के बीच डील हुई है

- प्रधानमंत्री और राहुल गांधी की मुलाकात के बाद ही राजनीतिक दलों को रुपया जमा करने पर छूट दी गई

- बीजेपी के खातों में पिछले पांच साल के दौरान हुए ट्रांजैक्शन की जांच की जानी चाहिये

- बीजेपी हाल ही में हुए लैंड डील की जानकारी लोगों को दे

- राजनीतिक दलों की फंडिग की जांच के लिये कमीशन गठित की जानी चाहिये

इसके पहले राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर निजी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। इस पर अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, "राहुल गांधी में नरेंद्र मोदी को बेनकाब करने की हिम्मत नहीं है, क्योंकि जिस दिन वह ऐसा करेंगे, मोदी जी उनके बहनोई रॉबर्ट वाड्रा को गिरफ्तार करवा देंगे।"

नोटबंदी के बाद से आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला कर रहे हैं।