logo-image

थाने में आत्महत्या को लेकर केजरीवाल ने बोला हमला, कहा-बीजेपी पूरी तरह से असफल

केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) राष्ट्रीय राजधानी में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह से नाकाम रही है।

Updated on: 16 Jul 2018, 12:55 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) राष्ट्रीय राजधानी में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह से नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि राजधानी में स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है।

केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, 'भारत की राजधानी में कानून एवं व्यवस्था दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। भाजपा पूरी तरह से असफल साबित हुई है।' राष्ट्रीय राजधानी की पुलिस और कानून एवं व्यवस्था की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है।

केजरीवाल की यह टिप्पणी रविवार को यहां दो आत्महत्याएं होने के बाद सामने आई है।

एक घटना में 17 वर्षीय लड़की ने कथित तौर पर पश्चिमी दिल्ली में पुलिस थाने के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी, जबकि एक विमान परिचारिका ने अपने घर पर आत्महत्या कर ली।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें