logo-image

पंचकूला हिंसा: गुरमीत राम रहीम की करीबी विपासना के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, हुई अंडरग्राऊंड

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को रेप मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद हरियाणा के पंचकूला में फैली हिंसा को लेकर अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

Updated on: 09 Jan 2018, 02:49 PM

नई दिल्ली:

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को रेप मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद हरियाणा के पंचकूला में फैली हिंसा को लेकर अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। 

पुलिस ने गुरमीत राम रहीम सिंह की करीबी सहयोगी और डेरा प्रशासन की अध्यक्ष विपासना इंसा की गिरफ्तारी के लिए दो बार दबिश दी थी। हालांकि वह हत्थे नहीं चढ़ी।

पंचकूला के डीसीपी मनबीर सिंह ने कहा, 'पंचकूला कोर्ट ने हिंसा मामले में विपासना इंसा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।' खबर है कि वारंट जारी होते ही विपासना अंडरग्राऊंड हो गई।

पुलिस कमिश्नर एएस चावला ने बताया कि एसआईटी द्वारा कोर्ट से वारंट लेने के बाद विपासना की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन वह अंडरग्राउंड हो गई है।

और पढ़ें: राजस्थान में नहीं रिलीज होगी 'पद्मावत', सीएम ने किया ऐलान

इससे पहले पुलिस ने विपासना से पूछताछ के लिए कई बार नोटिस जारी किया था। जिसमें से वह केवल एक बार पुलिस के सामने आई।

विपासना पर डेरा प्रमुख राम रहीम को सजा सुनाए जाने के बाद 25 अगस्त को हरियाणा के पंचकूला व अन्य जगहों पर हिंसा फैलाने का आरोप है।

पुलिस का मानना है कि विपासना ने 17 अगस्त को पंचकूला में हिंसा के लिए प्लानिंग बनाई गई थी।

और पढ़ें: पाकिस्तान की सैन्य मदद बहाल करने के लिए अमेरिका ने रखी नई शर्त