logo-image

आर्मी चीफ बिपिन रावत ने जवानों को दी सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह

हमारा विरोधी सोशल मीडिया का इस्तेमाल हमसे मनोवैज्ञानिक युद्ध और धोखा करने के लिए कर सकता है। हमें इसका इस्तेमाल अपने लाभ के लिए करना होगा।

Updated on: 04 Sep 2018, 12:03 PM

नई दिल्ली:

आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने सैनिकों के सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर बड़ा बयान दिया है। दिल्ली में सोशल मीडिया और आर्म्ड फोर्सेज विषय पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमें सुझाव मिलें हैं कि हम जवानों को सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह दें। इस पर आर्मी चीफ ने कहा कि क्या हम किसी जवान को स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने से रोक सकते हैं।

आर्मी चीफ जनरल बिपीन रावत ने सोशल मीडिया के विषय में बोलते हुए कहा कि 'सोशल मीडिया हमेशा रहेगा और जवान इसका इस्तेमाल भी करेंगे। हमारा विरोधी सोशल मीडिया का इस्तेमाल हमसे मनोवैज्ञानिक युद्ध और धोखा करने के लिए कर सकता है। हमें इसका इस्तेमाल अपने लाभ के लिए करना होगा।'

उन्होंने जवानों को सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा कि 'हमें सुझाव मिले हैं कि हम जवानों को सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह दें। पर क्या आप जवानों को स्मार्ट फोन के इस्तेमाल से रोक सकते हैं। अगर आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने से नहीं रोक सकते हैं तो बेहतर होगा कि इसकी अनुमति दे दी जाए, लेकिन अनुशासन लागू करना भी महत्वपूर्ण है।'

और पढ़ें- अगले 27 दिनों में आधार, अयोध्या समेत 10 से अधिक महत्वपूर्ण मामलों पर CJI दीपक मिश्रा दे सकते हैं फैसला

आगे बिपिन रावत ने सोशल मीडिया और आर्टिफिशल इंटेलिजेंस का आपसी संबंध बताते हुए कहा कि, 'आधुनिक समय में युद्ध की रणनीति के लिए इन्फो वॉरफेयर महत्वपूर्ण है और इसमें भी अब हम आर्टिफिशल इंटेलिजेंस के बारे में बात करने लगे हैं। हमें अगर एआई का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए करना है तो सोशल मीडिया से जुड़ना होगा क्योंकि जिन बातों का लाभ हम एआई के जरिये उठाना चाहते हैं वह सोशल मीडिया के जरिये ही मिल सकती है।'