logo-image

आंध्र प्रदेश: पत्थर की खदान में जोरदार धमाका, 11 लोगों की मौत, कई हुए घायल

घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

Updated on: 04 Aug 2018, 12:20 AM

आंध्र प्रदेश:

आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में पत्थर की खदान में शुक्रवार को एक जबरदस्त धमाका हुआ। इस विस्फोट में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई के घायल होने की खबर है।

जानकारी के मुताबिक, हाथी बेलागल गांव में अलुरु ब्लॉक में पत्थर की खदान में अचानक विस्फोट हो गया। इस घटना में 11 लोगों की जान मौके पर ही चली गई। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। 

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक ढेर, ऑपरेशन जारी

वहीं, इस हादसे को लेकर राज्य के आईटी मिनिस्टर और तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के महासचिव नारा लोकेश ने ट्वीट कर दुख जताया है। उन्होंने लिखा, 'कुरनूल के हाथी बेलागल स्थित पत्थर की खदान में हुए विस्फोट में कई लोगों की मौत की खबर मिली, यह बहुत दुखद है। हमारी नजर स्थिति पर बनी हुई है।' 

ये भी पढ़ें: वाट्सऐप पिक्चर-इन-पिक्चर मोड पर कर रही है काम, मिल्गा ये फीचर