logo-image

अमित शाह का चीन को जवाब, सीमा के भीतर विकास हमारा अधिकार

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि देश की सीमाओं के भीतर देश का विकास हमारा है और उस अधिकार का हम उपयोग करेंगे।

Updated on: 17 Sep 2017, 12:17 AM

highlights

  • चीन की आपत्ति पर अमित शाह ने कहा, सीमाओं के भीतर देश का विकास करने का सार्वभौम अधिकार है
  • चीन ने शुक्रवार को कहा था, चीन विवादित क्षेत्र में किसी भी तरह के निवेश का विरोध करता है

नई दिल्ली:

पूर्वोत्तर के राज्य अरुणाचल प्रदेश में विकास कार्य पर चीन की आपत्ति को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कहा कि देश की सीमाओं के भीतर देश का विकास हमारा है और उस अधिकार का हम उपयोग करेंगे।

 

झारखंड दौरे पर आए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रांची में कहा, 'भारत की नीति विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने स्पष्ट कर दी है। हमें अपनी सीमाओं के भीतर देश का विकास करने का सार्वभौम अधिकार है और उस अधिकार का हम उपयोग करेंगे।'

शाह ने कहा, 'भारत का रुख बिलकुल साफ है कि हमारी सीमा के भीतर विकास का कार्य करने के लिए हम पूरी तरह स्वतंत्र हैं।'

आपको बता दें कि जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे की भारत यात्रा के दौरान पूर्वोत्तर के राज्यों में निवेश करने में तेजी लाने की बात पर प्रतिक्रिया देते हुए चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा पूर्वोत्तर के विवादित क्षेत्र में किसी भी तरह के निवेश का विरोध करता है।

गुरुवार को भारत और जापान की तरफ से एक संयुक्त बयान जारी किया गया जिसमें ऐक्ट-ईस्ट फोरम के गठन की घोषणा की गई। इसके तहत पूर्वोत्तर राज्यों में बिजली और सड़क संपर्क बढ़ाने की दिशा में काम किया जाएगा।

और पढ़ें: ममता ने कहा- त्यौहार के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं, मुहर्रम पर मूर्ति विसर्जन पर रोक