logo-image

अमित शाह का ऐलान, राजस्थान विधानसभा चुनाव वसुंधरा राजे के नेतृत्व लड़ेगी बीजेपी

2019 के लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अभी से अपने दांव चलने शुरू कर दिए हैं। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को पूरा विश्वास है कि बीजेपी अगामी विधानसभा चुनाव में जीतेगी।

Updated on: 22 Jul 2018, 08:26 AM

नई दिल्ली:

2019 के लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अभी से अपने दांव चलने शुरू कर दिए हैं। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को पूरा विश्वास है कि बीजेपी अगामी विधानसभा चुनाव में जीतेगी।

राज्य में अगामी चुनाव में पार्टी के नेतृत्व को लेकर जारी असमंजस पर अमित शाह ने साफ किया कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में एक बार फिर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ही पार्टी का नेतृत्व करेंगी।

उन्होंने कहा,'वसुन्धरा राजे की सरकार ने राजस्थान में बहुत काम किया है। भामाशाह योजना, मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान और गौरव पथ जैसी कई योजनाओं को देशभर में यश मिला है।'

उन्होंने कहा, 'पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, केरल, तमिलनाडु, कनार्टक जब तक नहीं जीत लेते तब तक हमारी जीत पूरी नहीं है।'

शाह ने शनिवार को जयपुर के तोतूका भवन में बीजेपी के प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक के समापन सत्र को सम्बोधित करते हुए यह बातें कही।

बता दें कि राजस्थान में बीजेपी ने 2003, 2008 और 2013 के विधानसभा चुनाव में वसुन्धरा राजे के चेहरे पर ही भरोसा दिखाया था मगर इस बार वहां राजे के नाम पर फूट नजर आ रही है। कुछ समय पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी ने राजे के खिलाफ बगावत करते हुए बीजेपी छोड़ दी थी।

और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, 1 आतंकी ढेर