logo-image

अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले की अमेरिका, जर्मनी समेत दुनिया कर रही निंदा

अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले की दुनिया के देशों ने निंदा की है। भारत में अमेरिका और जर्मनी के राजदूत ने इस हमले की निंदा की है।

Updated on: 11 Jul 2017, 09:02 PM

नई दिल्ली:

अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले की दुनिया के देशों ने निंदा की है। भारत में अमेरिका और जर्मनी के राजदूत ने इस हमले की निंदा की है।

अमरनाथ के दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं पर लश्कर ए तोयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों ने हमला कर दिया था। इस हमले में 7 लोगों के मारे जाने और 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।

दुनिया के तमाम देश इस हमले की निंदा कर रहे हैं।

जर्मनी के राजदूत मार्टिन ने ने कहा, 'अमरनाथ यात्रियों पर जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। पीड़ित परिवार वालों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं।'

अमेरिकी राजदूत ने भी इस हमले की निंदा की है। साथ ही कहा है कि हर तरह के आतंकवाद की निंदा की जानी चाहिये। 

जर्मनी के आलावा नेपाल, भूटान और श्री लंका ने भी अनंतनाग में हुए इस आतंकी हमले की निंदा की है।

और पढ़ें: लश्कर ने कराया अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमला, इस्माइल है मास्टरमाइंड

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इस आतंकी हमले की निंदा की है। उन्होंने भी मारे गए लोगों के परिवार वालों के प्रति संव्दना जताई है। 

फ्रांस ने भी इस हमले की निंदा की है और कहा है कि ऐसे मौके पर फ्रांस की जनता पीड़ितों के साथ खड़ी है। 

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने भी अमनाथ आतंकी हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा, 'संस्कृति के शत्रु होने के नाते आतंकी किसी भी धर्म का सम्मान नहगीं करते। आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिय धार्मिक स्थलों को निशाना बनाते हैं।'

इस हमले को लेकर सरकार की तरफ से की गई सुरक्षा व्यवस्था पर विपक्ष की तरफ से सवाल भी उठाए जा रहे हैं।