logo-image

एयर एशिया ऑफरः 24,00 रुपये से कम में बुक कर सकते हैं ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर के टिकट

एयर एशिया इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए नई उड़ान सेवाओं को शुरु करने का ऐलान किया है।

Updated on: 01 Oct 2017, 11:37 PM

नई दिल्ली:

एयर एशिया इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए नई उड़ान सेवाओं को शुरु करने का ऐलान किया है। एयर एशिया सीमित समय के लिए घरेलू यात्रा की टिकट 1,299 रुपए और अतंराष्ट्रीय यात्रा की टिकट 2,399 रुपए दे रही है।

कंपनी के मुताबिक, ऑफर के लिए बुकिंग रविवार रात 12 बजे से शुरु होगी और 15 अक्टूबर तक बुकिंग चलेगी। बुकिंग करने वाले यात्री इस ऑफर का फायदा 2 अक्टूबर से 31 मार्च के बीच कभी भी उठा सकते हैं।

वर्ष के अंत के रूप में, कंपनी एयरएशिया इंडिया नेटवर्क घरेलू यात्रा पर बेंगलुरू, रांची, हैदराबाद, पुणे, कोलकाता, कोच्चि, नई दिल्ली जैसे अन्य शहरों में घरेलू यात्रा के लिए 1299 रूपए से कम में किराए की पेशकश करेगी।

और पढ़ेंः केजरीवाल ने कहा, दिल्ली मेट्रो को किराया बढ़ाने से रोके केंद्र सरकार

कंपनी के मुताबिक, 2,399 रुपए से कम में अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं जैसे कुआलालंपुर, बाली, बैंकाक, क्रबी, फुकेत, ​​मेलबर्न, सिडनी, सिंगापुर, ऑकलैंड के साथ-साथ एशिया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में 120 से अधिक अन्य वैश्विक जगहों पर घूम सकते है।

इसके अलावा, एयरलाइन ने बताया कि ये प्रचारात्मक किराया कोलकाता से जोहर बहरु और बाली के लिए शुरू की गई हवाई सेवाओं पर लागू हो रहे हैं।

एयर लाइन ने बताया कि यह ऑफर एयरएशिया पोर्टल या उसके मोबाइल एप के माध्यम से बुक किए गए टिकटों पर लागू है।

और पढ़ेंः एयर एशिया का बंपर ऑफर, सिर्फ 1099 में भरें घरेलू उड़ान