logo-image

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने किया तीन तलाक का समर्थन, महिला इकाई का होगा गठन

रविवार को शुरू हुए तीन दिवसीय सम्मेलन के दौरान बोर्ड ने प्रस्ताव पारित कर कहा गया कि सरकार मुसलमानों के पर्सनल कानूनों में अड़चन डाल रही है।

Updated on: 20 Nov 2016, 11:00 PM

नई दिल्ली:

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) ने तीन तलाक के मुद्दे पर तीन तलाक के पक्ष में एक प्रस्ताव पारित किया। बोर्ड ने इस मामले पर सोच विचार करने के लिए महिला इकाई गठन करने का फैसला किया है।

रविवार को शुरू हुए तीन दिवसीय सम्मेलन के दौरान बोर्ड ने प्रस्ताव पारित कर कहा गया कि सरकार मुसलमानों के पर्सनल कानूनों में अड़चन डाल रही है।

बोर्ड के सचिव जफरयाब जिलानी ने सम्मेलन के बाद संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि महिला इकाई पारिवारिक विवाद और शिक्षा जैसे मुद्दों से भी निपटेगी।

उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान अखिल भारतीय मुस्लिम महिला हेल्पलाइन भी शुरू करने का फैसला किया गया। हेल्पलाइन टोल फ्री होगा जिसमें उर्दू, अंग्रेजी और आठ क्षेत्रीय भाषाओं में पारिवारिक विवादों में दारुल कजा जाने वाली मुस्लिम महिलाओं को सलाह दिया जाएगा।

एआईएमपीएलबी के सदस्य कमाल फारुखी ने कहा, 'पहली बार यह फैसला किया गया है कि हम मुस्लिम महिलाओं से जुड़े मुद्दों के लिए एक महिला इकाई और एक अखिल भारतीय मुस्लिम महिला हेल्पलाइन, उर्दू, अंग्रेजी और आठ क्षेत्रीय भाषाओं में एक टोल फ्री कॉल सेंटर बनाएंगे।'