logo-image

पटेल आरक्षण के लिए आंदोलन करने चले हार्दिक को अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि उनके घर पर 58 आंदोलनकारी नजरबंद कर दिए गए हैं और पुलिस उनके घर के चारों ओर तैनात है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर सवाल करते हुए कहा कि वह उपवास से डरती क्यों है।

Updated on: 19 Aug 2018, 03:58 PM

नई दिल्ली:

गुजरात में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को आज (रविवार) आरक्षण की मांग करते हुए एकदिवसीय धरने के दौरान अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने हिरासत में ले लिया है। उनके साथ ही दूसरे पाटीदार नेताओं को भी हिरासत में लिया गया है। हार्दिक अपने समर्थकों के साथ आरक्षण की मांग को लेकर निकोल में एक दिन की भूख हड़ताल करने जा रहे थे। हार्दिक ने ट्वीट कर कहा है कि उनके करीब 130 से ज्यादा आंदोलनकारियों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि उनके घर पर 58 आंदोलनकारी नजरबंद कर दिए गए हैं और पुलिस उनके घर के चारों ओर तैनात है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर सवाल करते हुए कहा कि वह उपवास से डरती क्यों है।

गौरतलब है कि हार्दिक कई दिनों से हड़ताल की इजाजत न देने पर गुजरात सरकार पर हमला बोल रहे थे। इससे पहले पटेल लगातार सरकार पर उन्हें जानबूझकर भूख हड़ताल करने के लिए इजाजत न देने का आरोप लगा रहे थे।

और पढ़ें: आधार में अब 'लाइव फेस' की सुविधा लाएगा UIDAI, सिम कार्ड के लिए खिंचेगा फोटो 

उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि हर किसी को संवैधानिक तरीके से आंदोलन करने का हक है लेकिन गुजरात सरकार रोक रही है।

हार्दिक ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार उन्हें उनके अधिकारों से वंचित रख रही है। उन्होंने आगे कहा कि वे लोग शांत नहीं बैठेंगे, लड़ेंगे और जीतेंगे।