logo-image

200 गुना बढ़ी सपा की संपत्ति, बनी सबसे अमीर क्षेत्रीय पार्टी, जानिए किन पार्टियों पर है कर्ज

देश के सभी राजनीतिक दलों के पास अकूत संपत्ति है जिसमें अगर क्षेत्रीय पार्टियों की बात की जाए तो सबसे टॉप पर समाजवादी पार्टी है।

Updated on: 10 Mar 2018, 09:53 AM

नई दिल्ली:

देश के सभी राजनीतिक दलों के पास अकूत संपत्ति है जिसमें अगर क्षेत्रीय पार्टियों की बात की जाए तो सबसे टॉप पर समाजवादी पार्टी है। हाल ही में सामने आए एक सर्वे के अनुसार समजावार्दी पार्टी के पास 635 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

एसोशिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की एक रिपोर्ट में सभी राजनीतिक पार्टियों की कुल संपत्ति का ब्यौरा जारी किया है। एडीआर ने ये आंकड़े 2011-12 और 2015-16 में इन दलों की ओर से चुनाव आयोग और इनकम टैक्स को दी गई जानकारी के आधार पर जुटाए हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक 2011-12 और 2015-16 में समाजवादी पार्टी की संपत्ति में 198 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। वित्तीय वर्ष 2011-12 में पार्टी की कुल संपत्ति 212.86 करोड़ थी जो कि साल 2015-16 में बढ़कर 634.96 करोड़ हो गई है।

और पढ़ें: प्रधानमंत्री आवास के पास पुलिसकर्मी ने गोली मारकर आत्महत्या की

वहीं एआईएडीएमके की कुल संपत्ति में करीब तीन गुना इजाफा हुआ है। एआईएडीएमके की 2011-12 में संपत्ति 88.21 करोड़ रुपये की थी जो कि 2015-16 में बढ़कर 224.87 करोड़ हो आंकी गई है।

बता दें कि पार्टी ने अपनी संपत्ति का जो ब्यौरा दिया है उसमें अचल संपत्ति, लोन, एडवांस, एफडीआर, टीडीएस और निवेश समेत अन्य संपत्तियों को शामिल किया है। साल 2015-16 में सबसे ज्यादा संपत्तियां एफडीआर में आंकी गई हैं।

जिन पार्टियों पर सबसे ज्यादा कर्ज है उनमें सबसे टॉप पर तेलंगाना राष्ट्र समिति है और इसके अलावा इस लिस्ट में तेलुगू देशम पार्टी शामिल है।

और पढ़ें: ब्याज न दे पाने पर दलित महिला को जिंदा जलाने की कोशिश, दो आरोपी गिरफ्तार