logo-image

योगी आदित्यनाथ सत्ता छोड़ दें या फिर यूपी की कानून व्यवस्था सुधारें: कांग्रेस

कांग्रेस ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री येगी आदित्यनाथ को तबतक राज्य की सत्ता छोड़ देनी चाहिये जब तकक कि वो राज्य में कानून व्यवस्था को काबू करने के लायक नहीं हो जाते।

Updated on: 19 May 2017, 10:22 AM

नई दिल्ली:

कांग्रेस ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री येगी आदित्यनाथ को तबतक राज्य की सत्ता छोड़ देनी चाहिये जब तकक कि वो राज्य में कानून व्यवस्था को काबू करने के लायक नहीं हो जाते।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा, 'राज्य सरकार कुछ पुलिस वालों पर कार्रवाई करके अपनी जिम्मेदारी से पीछा छुड़ाना चाह रही है। योगगा सरकार के सत्ता में आने के बाद से राज्य में लूट की 103 और हत्या की 76 घटनाएं हुई हैं।'

उन्होंने पूछा कि सरकार ने अभी तक मारे गए सर्रफा व्यापारियों मेघ और विकास के लिये सहायता राशि की घोषणा नहीं की।

उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य के मंत्री श्रीकांत शर्मा और डीजीपी सुलखान सिंह ने न तो अभी तक यहां का दौरा नहीं किया है और न ही प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों से मुलाकात की है।

और पढ़ें: कुलभूषण जाधव मामला: इंटरनेशनल कोर्ट में कैसे एक-एक कर खारिज हुई पाकिस्तान की दलील

उन्होंने कहा, 'अगर राज्य में बढ़ रहे अपराधों को नियंत्रित करने में कुछ समय लेना चाहते हैं तो उन्हें तब राज्य की बागडोर अपने हाथ में लेनी चाहिये जब वे इसके लिये तैयार हो जाएं।'

मथुरा में तीन दिन पहले हुई हत्या के बाद से यहां के व्यापारी कोयलावाली गली में प्रदर्शन कर रहे हैं।

इस हत्याकांड का मुद्दा राज्य की विधानसभा में भी उठाया गया था। विपक्ष ने योगी सरकार पर आरोप लगाया था कि वे राज्य में कानून-व्यवस्था को संभालने में नाकाम साबित हो रहे हैं।

और पढ़ें: इंटरनेशनल कोर्ट ने कुलभूषण जाधव की फांसी पर लगाई रोक, पाकिस्तान को देना होगा काउंसलर एक्सेस

इस हत्याकांड के बाद सरकार ने कार्रवाई करते हुए तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है।