logo-image

अटल जी का जाना एक युग का अंत, राजनीतिक जगत में शोक की लहर, जानें किसने क्या कहा

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का आज ( 16 अगस्त) को दिल्ली के एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया।

Updated on: 17 Aug 2018, 02:16 AM

नई दिल्ली:

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का आज ( 16 अगस्त) को दिल्ली के एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया। वह काफी समय से मधुमेह से पीड़ित थे और पिछले 11 जून से एम्स में भर्ती थे।

अटल जी के निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी के जाने पर शोक जाहिर की है। एक के बाद एक ट्वीट कर पीएम मोदी ने दुख का इजहार किया है। 

जानें किस नेता ने अटल जी के बारे में क्या कहा-

#पीएम मोदी ने कहा, ' मेरे पास कोई शब्द नहीं है। मैं अभी बेहद भावुक हूं। हमारे सम्मानित अटल जी नहीं रहे। उनके जीवन का हर पल राष्ट्र को समर्पित था। 

# राष्ट्रीय रामनाथ कोविंद ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक जताया है। रामनाथ कोविंद ने कहा,'अटल जी के जाने की खबर सुनकर बेहद दुखी हूं।

#बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक जताया है।

# उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने अटल जी को श्रद्धांजलि दी।

# गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अटल बिहारी वाजपेयी के जाने पर अपने दुख का इजहार किया है। राजनाथ सिंह ने कहा, अटल जी हमारे बीच नहीं रहे। यह बेहद ही दुख क्षण है। अटल जी के पार्थिव शरीर को उनके आवास पर ले जाया जाएगा जहां लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे सकेंगे।'

# कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अटल जी के निधन पर शोक जाहिर करते हुए कहा,'आज भारत ने अपना महान बेटा खो दिया है। अटल बिहारी वाजपेयी से लाखों लोग प्यार और सम्मान करते थे। मेरी संवेदना उनके परिवार और शुभचिंतकों के साथ है। हम उन्हें हमेशा याद करेंगे।'

#केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर जताया शोक।

# केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अटल जी के जाने पर अपनी संवेदना जाहिर की।

#पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अटल जी के निधन पर शोक जताया है।

#बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अटल जी के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त की है।

#पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी ट्वीट कर वाजपेयी के निधन को देश की बड़ी क्षति बताया।

#समाजवाजी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

#समाजवादी पार्टी नेता और यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह ने अटल जी के निधन पर शोक जताया है।

#मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट के जरिए वाजपेयी के निधन पर शोक जताते हुए श्रद्धांजलि दी।

#रतन टाटा ने अटल जी के जाने की खबर को बेहद दुखद बताया।

#महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अटल जी के जाने पर शोक जताते हुए कहा,' भले ही उनका शरीर हमारे बीच नहीं है लेकिन उनका विज़न हमारे बीच हमेशा रहेगा। जिस शख्सियत को हम हमेशा से देख रहे हैं उनका जाना हम सभी के लिए व्यक्तिगत नुकसान है। मुझे पूरा विश्वास है कि हम उनके विचारधारा से हमेशा प्रेरणा लेंगे।'

# लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने अटल बिहारी वाजपेयी को महान नेता बताते हुए श्रद्धांजलि दीं।

# पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अटल बिहारी वाजपेयी को भारत का महान बेटा बताते हुए निधन पर गहरा शोक जताया।

#पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने अटल बिहारी वाजपेयी को बेहतरीन राजनेता बताते हुए गहरा शोक जताया।

# यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अटल जी को महान नेता बताते हुए गहरा शोक जताया। इसके साथ ही कहा कि उनके अस्थि विसर्जन यूपी के हर नदी में किया जाएगा।

#कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने अटल बिहारी को महान व्यक्तित्व बताते हुए शोक जताया।

#आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने भी पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर शोक जताया।

#हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी ट्वीट कर वाजपेयी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की।

# बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने भी अटल के जाने पर शोक जताया।