logo-image

जितेंद्र तोमर के बाद फ़र्ज़ी डिग्री के मामले में फंसे एक और AAP विधायक, फ़तेह सिंह के खिलाफ FIR दर्ज

आप विधायक पर कथित रूप से नामांकन पत्र में अपनी शैक्षणिक योग्यता के बारे में गलत जानकारी देने का आरोप है।

Updated on: 22 Jul 2018, 11:03 AM

नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी के विधायक फ़तेह सिंह मुश्किलों में घिरते हुए नज़र आ रहे है आप विधायक पर कथित रूप से नामांकन पत्र में अपनी शैक्षणिक योग्यता के बारे में गलत जानकारी देने का आरोप है

फ़तेह सिंह के नामांकन पत्र के मुताबक उन्होंने यूपी बोर्ड से बारहवीं की पढ़ाई की और चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की

पुलिस ने बताया कि शिकायत में इस जानकारी को कथित रूप से गलत बताया गया है पुलिस फ़तेह सिंह की ओर से जमा दस्तावेजों की जांच कर रही है

19 जुलाई को  शहर की एक अदालत के निर्देश पर दिल्ली के नंदनगरी पुलिस थाने के गोकुलपुरी के रहने वाले पोलेराम (42) की शिकायत पर FIR को दर्ज किया गया है

इससे पहले दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की लॉ की डिग्री फ़र्ज़ी पाई गई थी। इस मामले के चलते उन्हें अपने पद से इस्तीफ़ा देना पड़ा था। 

पिछले साल बिहार के भागलपुर विश्वविद्यालय ने आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक जितेंद्र सिंह तोमर की लॉ ड्रिग्री को रद्द कर दिया था। तोमर दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार में कानून मंत्री रह चुके हैं।

और पढ़ें: GST Council: सैनिटरी नैपकिन समेत ये चीज़ें हुई टैक्स फ्री, जानें क्या-क्या हुआ सस्ता