logo-image

कुमार विश्वास इशारों-इशारों में फिर बरसे केजरीवाल और विरोधियों पर कहा- अभिमन्यु हूं, मेरी हत्या में भी विजय है

आम आदमी पार्टी के 5 साल पूरे हो गये है। इस मौक़े पर केजरीवाल ने अपने 5 साल के कामकाज का बखान किया तो वहीं कुमार विश्वास ने पार्टी के भीतर अपने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा।

Updated on: 26 Nov 2017, 08:52 PM

highlights

  • आम आदमी पार्टी के पांच साल पूरे होने के मौके पर रामलीला मैदान में हुआ कार्यक्रम
  • कुमार विश्वास ने अपने भाषण के दौरान केजरीवाल और पार्टी में विरोधियों पर साधा निशाना
  • केजरीवाल ने बीजेपी को बताया कांग्रेस से ज्यादा भ्रष्ट

नई दिल्ली:

दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को मनाए गए आम आदमी पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में एक बार फिर अपनी नाराजगी जाहिर की।

आम आदमी पार्टी के 5 साल पूरे हो गये है। इस मौक़े पर केजरीवाल ने अपने 5 साल के कामकाज का बखान किया तो वहीं कुमार विश्वास ने पार्टी के भीतर अपने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। 

कुमार विश्वास ने कहा कि उन्हें 7 महीने से बोलने नहीं दिया गया था।

'अभिमन्यु हूं, मेरी हत्या में भी विजय है'

अपने बेबाकी और कविताओं के अंदाज में कुमार विश्वास ने कहा, 'बीस लोगों ने घेर कर मुझे कहा कि इस पार्टी में इतना अपमानित करेंगे कि यह पार्टी छोड़ कर भाग जाओगे। मैं अभिमन्यु हूँ, मेरी हत्या में भी विजय है।'

साथ ही विश्वास ने कहा, 'पार्टी अपने मूल मुद्दों से भटक गई है। हमें वापस लाना होगा। हमारी पार्टी में कुछ लोगों में अहंकार आ गया है। अगर चंद्रगुप्त अहंकारी हो जाए तो चाणक्य की ज़िम्मेदारी है कि उसे वापस भेज दे।'

यह भी पढ़ें: जेटली ने चेताया-जो लश्कर का कमाडंर बनेगा, वह जिंदा नहीं बचेगा, कहा-हाफिज पर अकेला पड़ा पाक

विश्वास यहीं नहीं रूके और कहा, 'बीमार आदमी अस्पताल को ठीक नहीं कर सकता। इसलिए हमें पहले अपने अंदर ठीक करना होगा। रामलीला मैदान में खड़े हो कर हमें यह सोचना होगा कि हम जहां के लिए चले थे क्या अब भी उसी रास्ते पर हैं।'

केजरीवाल ने उपलब्धियों का किया बखान

केजरीवाल ने कहा कि उन्हें पुराने दिन याद आ गए हैं। केजरीवाल ने अन्ना हजारे के आंदोलन और जनलोकपाल बिल पर संघर्ष के दिनों को भी याद किया।

केजरीवाल ने कहा, 'अन्ना हजारे जी का अनशन चला करता था। देश के लोग एक कानून बनाकर जनलोकपाल बिल पास हो जाये लेकिन देश के आम आदमी का मजाक उड़ाया गया और चुनाव लड़कर संसद में आने को कहा गया।'

केजरीवाल ने अपनी सरकार की तारीफ करते हुए कहा, 'पहले ही चुनाव में 49 दिन की सरकार जीती जिसका गज़ब जलवा था। भ्रष्टाचार खत्म हो गया था। आम आदमी ने ऐसा काम किया कि ट्रैफिक सिग्नल पर पुलिस वालों ने पैसे लेने बंद कर दिए थे।

यह भी पढ़ें: नरेन्द्र मोदी ने लिया नीतीश कुमार से बदला, चुनाव प्रचार में शामिल न होना उदाहरण: तेजस्वी यादव

केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, 'मेरे ऊपर 33, मनीष पर 8, सत्येंद्र जैन पर 8 मुकदमे चल रहे हैं लेकिन वे हौसला नही तोड़ पाए। एन्टी करप्शन ब्रांच हमसे छीन ली गयी और सीआरपीएफ भेजकर कब्जा कर लिया। कांग्रेस जितनी भ्रष्ट थी बीजेपी उसकी बाप निकली।'

'गुजरात में गैर-बीजेपी पार्टियों को लोग दे वोट'

केजरीवाल ने गुजरात के लोगों से कहा कि आगामी गुजरात विधानसभा चुनावों में वे ऐसी किसी भी पार्टी को वोट दें, जिसके बारे में उन्हें लगता है कि वह सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को हरा सकती है।

केजरीवाल ने कहा, 'यदि कहीं 'आप' जीत रही है तो 'आप' को अपना वोट दें। यदि कोई अन्य पार्टी जीत रही है तो उसे वोट दें, लेकिन बीजेपी को हराएं।'

यह भी पढ़ें: गुजरात चुनाव: राहुल गांधी पर अमित शाह का तंज, अमेठी से नौकरी के लिए गुजरात आते हैं लोग