logo-image

अमजद अली खान ने राष्ट्र गान का नया संस्करण रिलीज किया

अमजद अली खान ने एक बयान में कहा, 'मैं उम्मीद करता हूं कि सभी गौरवान्वित भारतीय स्वतंत्रता दिवस के भाव से जुड़ाव महसूस करते हैं।

Updated on: 13 Aug 2018, 08:31 PM

नई दिल्ली:

प्रसिद्ध सरोद वादक अमजद अली खान और उनके बेटे अमान अली बंगश व अयान अली बंगश ने भारत के 72वें स्वतंत्रता दिवस के प्रति सम्मान जताने के लिए राष्ट्र गान की एक विशेष सरोद प्रस्तुति तैयार की है।

अमजद अली खान ने एक बयान में कहा, 'मैं उम्मीद करता हूं कि सभी गौरवान्वित भारतीय स्वतंत्रता दिवस के भाव से जुड़ाव महसूस करते हैं। यह हमारे स्वतंत्रता सेनानियों और सैनिकों को श्रद्धांजलि है और हमारे महान देश के स्वतंत्रता दिवस का उत्सव है।'

तीन मिनट लंबे इस ट्रैक को एयरटेल के सहयोग के साथ बनाया गया है।

और पढ़ें: लॉर्ड्स में हार के बाद ICC रैंकिंग में टॉप से फिसले विराट कोहली, जानें कौन बना नंबर 1 

दशकों तक अपनी प्रस्तुति से भारत का नाम पूरी दुनिया में ऊंचा करने वाले 72 वर्षीय खान को पद्म भूषण, पद्म श्री और राजीव गांधी राष्ट्रीय सद्भावना पुरस्कार नवाजा जा चुका है।