logo-image

चैंपियंस ट्रॉफी: चोटिल वहाब रियाज को पाकिस्तान ने किया टीम से बाहर, रईस को मिली जगह

चैंपियंस ट्रॉ़फी में भारत के खिलाफ बेहद बुरा प्रदर्शन करने वाले और मैच के दौरान टखने में चोट लगने की वजह से पाकिस्तान ने वहाब रियाज को टीम से बाहर कर दिया है।

Updated on: 07 Jun 2017, 09:07 AM

highlights

  • चोट की वजह से वहाब रियाज पाकिस्तान टीम से बाहर, रईस को मिली जगह
  • भारत के खिलाफ मैच में रियाज किया था बेहद बुरा प्रदर्शन

नई दिल्ली:

चैंपियंस ट्रॉ़फी में भारत के खिलाफ बेहद बुरा प्रदर्शन करने वाले और मैच के दौरान टखने में चोट लगने की वजह से पाकिस्तान ने वहाब रियाज को टीम से बाहर कर दिया है।

वहाब रियाज की जगह रूम्मान रईस को पाकिस्तान ने अपनी टीम में शामिल किया है। आईसीसी ने रईस को टीम में शामिल करने को मंजूरी दे दी है। रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज सबसे ज्यादा महंगे साबित हुए थे।

वहाब रियाज ने सिर्फ 8.4 ओवर में 87 रन दिए थे। मैच के दौरान ही वहाब को टखने में चोट भी लग गई थी जिसके बाद वो मैच के दौरान ही पवेलियन लौट गए थे और बल्लेबाजी के लिए भी नहीं उतर पाए थे।

ये भी पढ़ें: धोनी सो रहे थे और जडेजा ने क्लिक कर ली सेल्फी, देखें

पाकिस्तान में वहाब रियाज की उनकी चोट के लिए कम और घटिया प्रदर्शन के लिए तीखी आलोचना हुई थी। पाकिस्तान को हराने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं। भारत को अपना अगला मैच श्रीलंका के खिलाफ 8 जून को खेलना है जिसपर बारिश का खतरा भी मंडरा रहा है।

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत से हार के बाद दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा पाकिस्तान