logo-image

देसी गर्ल ने हासिल किया एक और मुकाम, ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल की बनी सदस्य

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा को ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल के 16वें एडिशन के जूरी के सदस्य के रूप में चुनी गयी हैं।

Updated on: 13 Apr 2017, 07:09 PM

नई दिल्ली:

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा को ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल के 16वें एडिशन के जूरी के सदस्य के रूप में चुनी गयी है।

हॉलीवुड रिपोर्टर डॉट कॉम के अनुसार, बुधवार को घोषणा की गई थी कि फिल्म समारोह के निर्णायकों में प्रियंका के साथ ही फिल्मकार एमी बर्ग, अभिनेता जैशरी क्विं टो और विल्लेम डेफोए और टीवी निर्माता शीला नेविन्स भी शामिल हैं।

टीवी सीरीज 'क्वोंटिको' में अपनी भूमिका से हॉलीवुड में लोकप्रियता हासिल करने वाली प्रियंका ओलिविया थर्लबाय, रयान एग्गोल्ड, ब्रेंडन फ्रेजर और इलीन गलगेर के साथ मिलकर 2017 डॉक्यूमेंटरी एंड स्टूडेंट विजनरी कॉम्पिटीशन्स का जिम्मा संभालेंगी।

इसे देखे: VIDEO: जब सांप ने की इस शख्स को काटने की कोशिश तो कैसे छुड़ाया इसने अपने आप को?

हर वर्ग के विजेताओं की घोषणा 27 अप्रैल को बीएमसीसी ट्रिबेका परफॉर्मिग आर्ट्स सेंटर में ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल के दौरान की जाएगी।

समारोह 19-30 अप्रैल तक चलेगा और इसकी मेजबानी माइकल रैपापोर्ट करेंगे।

अभी हाल ही में 64 वे राष्ट्रीय पुरस्कारों की घोषणा हुई। बॉलीवुड से हॉलीवुड तक कामयाबी के झंडे गाड़ने वाली प्रियंका चोपड़ा के होम प्रोडक्शन में बनी मराठी फिल्म वेंटीलेटर को 3 अवॉर्ड्स से नवाजा गया है।

अमित मासुरकर निर्देशित फिल्म ‘न्यूटन’ को 16वें वार्षिक ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में विश्व प्रतिस्पर्धा वर्ग में चुना गया था। 10 फरवरी 2017 को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 

और पढ़ें: स्‍वरा भास्‍कर: मैं शाहरुख खान या आमिर खान नहीं हूं, मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं है