logo-image

जब गोल्डन ग्लोब अवार्ड में हॉलीवुड अदाकारा मेरिल स्ट्रीप ने सुनाई खरी-खोटी तो डोनाल्ड ट्रंप हुए आग-बबूला, बोले- ओवररेटेड एक्ट्रेस हैं वो

74वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में हॉलीवुड में बेहतरीन योगदान के लिए 'सेसिल बी' से नवाजित अभिनेत्री मेरिल स्ट्रीप ने नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जमकर निशाना साधा।

Updated on: 09 Jan 2017, 07:48 PM

नई दिल्ली:

74वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में हॉलीवुड में बेहतरीन योगदान के लिए 'सेसिल बी' से नवाजित अभिनेत्री मेरिल स्ट्रीप ने नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जमकर निशाना साधा। स्ट्रीप ने अपनी स्पीच के दौरान का नाम लिए बिना ही एक अशक्त रिपोर्टर का मजाक उड़ाने के लिए ट्रंप की आलोचना की।

एक रैली के दौरान ट्रंप के न्यूयॉर्क टाइम्स रिपोर्टर सर्ज कोवालेस्की की अशक्तता का मजाक उड़ाने का विरोध में उन्होंने कहा, 'तिरस्कार से तिरस्कार की भावना जन्म लेती है और हिंसा से हिंसा पनपती है।'

स्ट्रीप की इस स्पीच के बाद ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि उन्होनें ना तो ऐसा किया ना ही वह कभी ऐसा करेंगे। ट्रंप ने स्ट्रीप की स्पीच पर अपनी नराजगी जताई।

हॉलीवुड में विविधता का समर्थन करते हुए भी स्ट्रीप ने कहा,' हॉलीवुड बाहरी लोगों से मिलकर बना हुआ है, यदि आप हम सभी को बाहर निकाल देंगो तो आपके पास फुटबाल और मार्शल आर्ट के अलावा और कुछ नहीं बचेगा जो आर्ट नहीं है।'

उन्होंने आगे कहा कि वह खुद न्यूजर्सी में पली-बढ़ी हैं। इतना ही नहीं सारा पॉलसन, सारा जेसिका पार्कर, एमी एडम्स, नतालिया पोर्टमैन, रूथ नेगा, वॉयला डेविस, देव पटेल और रेयान रेनॉल्डस सभी बाहरी हैं।

मेरिल ने कहा, 'हम लोग कौन हैं और हॉलीवुड क्या है? यह बाहर से आए लोगों का समूह है। इनके जन्म प्रमाण पत्र कहां है?'

मेरिल के अलावा ब्रिटिश अभिनेता ह्यूज लारी व हास्य कलाकार एवं टॉक शो के मेजबान जिमी फैलन ने भी ट्रंप पर कटाक्ष किया।