logo-image

69वें एमी अवॉर्ड्स होस्ट कोलबर्ट ने कुछ इस तरह उड़ाया ट्रंप का मजाक!

स्टीफन कोलबर्ट ने समारोह शुरू होने पर अपने पहले भाषण में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा।

Updated on: 18 Sep 2017, 02:07 PM

नई दिल्ली:

प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स की पहली बार मेजबानी करने वाले स्टीफन कोलबर्ट ने समारोह शुरू होने पर अपने पहले भाषण में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा।

उन्होंने 69वें एमी अवॉर्ड्स की शुरुआत 17 सितम्बर को राजनीतिक तंज कसते हुए की। उन्होंने व्यंग्यपूर्ण अंदाज में गाया, 'डोंट वरी अबाउट ग्लोबल वार्मिग ऑर मिडिल ईस्ट कॉज ऑफ एव्रिथिगं इज बेटर ऑन टीवी (ग्लोबल वॉर्मिग या मध्य पूर्व के संकट पर चिंता नहीं करें क्योंकि टीवी पर सब कुछ ठीक है)।'

टीवी शो 'वीप' की अभिनेत्री जूलिया लुइस-ड्रेफस ने कोलबर्ट का साथ देते हुए गाया, 'इमेजिन इफ योर प्रेजिडेंट वॉजन्ट लव्ड बाय नाजीज (कल्पना करें कि आपके राष्ट्रपति को नाजी पसंद नहीं करते हों)।'

गाने के बाद कोलबर्ट ने कहा, '450 शो हैं और इसकी संभावना नहीं है कि कोई भी ये सभी शो देख पाए ..सिवाय राष्ट्रपति के..हैलो सर, हमारे साथ जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। आपके ट्वीट का इंतजार है।'

इसे भी पढ़ेंं: ब्रैड पिट से अलग होने के बाद अकेलेपन से नाखुश हैं एंजेलिना जोली

वहीं कॉमेडी सीरीज 'सैटरडे नाइट लाइव' में ट्रंप की भूमिका निभाने वाले अभिनेता एलेक बाल्डविन ने सहायक अभिनेता का पुरस्कार जीता है। एमी लेते हुए बाल्डविन ने कहा, 'मुझे लगता है कि मुझे कहना चाहिए आखिरकार लंबे इंतजार के बाद, राष्ट्रपति महोदय..यह रहा आपका एमी।'

माइक्रोसॉफ्ट थिएटर में हुए शो में मेजबान के साथ ट्रंप के पूर्व प्रेस सचिव सीन स्पाइसर भी मौजूद थे।

केट मैकिनन ने कॉमेडी सीरीज वर्ग में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का एमी पुरस्कार जीता। डेव चैपल ने कॉमेडी सीरीज में सर्वश्रेष्ठ गेस्ट अभिनेता और अभिनेत्री मेलिसा मैकार्थी ने कॉमेडी सीरीज में सर्वश्रेष्ठ गेस्ट अभिनेत्री का पुरस्कार जीता।

इसे भी पढ़ेंं: ह्यूस्टन पहुंची सिंगर बेयॉन्से, हार्वे तूफान से पीड़ित लोगों की बढ़ाई हिम्मत