logo-image

'मिस्टर इंडिया' फिल्म के लिए अनिल कपूर नहीं, बल्कि अमिताभ बच्चन थे पहली पसंद

बॉलीवुड में हमेशा से साउथ फिल्मों के रीमेक बनने का चलन है। लेकिन आपको जानकार शायद थोड़ी हैरानी होगी कि 'मिस्टर इंडिया' को साउथ ने खुद कॉपी कर इसका तमिल और कन्नड़ में रीमेक बनाया था।

Updated on: 28 May 2017, 11:26 AM

नई दिल्ली:

अभिनेता अनिल कपूर की बेहतरीन फिल्मों में से एक 'मिस्टर इंडिया' को आज बॉलीवुड में सफल फिल्मों में शुमार किया जाता है। इस फिल्म ने हिंदी सिनेमा के इतिहास में कई रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफलता प्राप्त की है।

फिल्म के गानों से लेकर अनिल कपूर और श्रीदेवी की केमिस्ट्री और अमरीश पुरी का मोगैंबो खुश हुआ वाला डायलॉग आज भी लोगों की जुबां पर कायम हैं।

बॉलीवुड में हमेशा से साउथ फिल्मों के रीमेक बनने का चलन है। लेकिन आपको जानकार शायद थोड़ी हैरानी होगी कि 'मिस्टर इंडिया' को साउथ ने खुद कॉपी कर इसका तमिल और कन्नड़ में रीमेक बनाया था।

1987 में रिलीज हुई 'मिस्टर इंडिया' फिल्म को 30 साल पूरे हो चुके हैं। लेकिन आज इस बात से पर्दा उठा है कि अनिल कपूर नहीं, बल्कि इस किरदार के लिए बोनी कपूर की पहली पसंद सदी के महानायक अमिताभ बच्चन थे।

और पढें: अमिताभ बच्चन ने 'अमर अकबर एंथोनी' के 40 साल पूरे होने पर शेयर की ये तस्वीर

जी हां, फिल्म के लेखक जावेद अख्तर ने मामी फिल्म फेस्टिवल के दौरान खुलासा किया था कि यह फिल्म अमिताभ बच्चन को ध्यान में रखकर लिखी गई थी। बाद में कुछ कारणों से अमिताभ यह फिल्म नहीं कर पाए और अनिल कपूर को ये रोल मिल गया।

और पढें: ट्विंकल खन्ना का पीरियड पर ट्वीट, KRK ने बोला- पागल हैं 'भाभी जी'