logo-image

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने हिमाचल में एम्स की स्थापना को दी मंजूरी

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने हिमाचल प्रदेश अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की स्थापना को मंजूरी दे दी है।

Updated on: 03 Jan 2018, 03:58 PM

नई दिल्ली:

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने हिमाचल प्रदेश अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की स्थापना को मंजूरी दे दी है। यह संस्थान हिमाचल के बिलासपुर में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत 1,351 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी।

इस प्रस्ताव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यकता में बुधवार को हरी झंडी दिखाई गई। सरकार की तरफ से कहा कि इससे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें मिलेंगी।

सरकार ने कहा-दिल्ली स्थित एम्स की तर्ज पर हिमाचल में भी यह अस्पताल तैयार होगा। सरकार की योजना के तहत देशभर में स्वास्थ्य सुविधा बेहतर करने के लिए पहले ही एम्स को भुवनेश्वर, भोपाल, रायपुर, जोधपुर, ऋषिकेश और पटना में स्थापित किया गया है।

महाराष्ट्र बंद से जुड़े हर अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें

आपको बता दे कि हाल में संपन्न हुए हिमाचल विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर सरकार बनाई है। राज्य के नए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को सारे देश में आदर्श राज्य बनाएंगे।

और पढ़ें: महाराष्ट्र हिंसा पर RSS के बोल- नफरत फैलाने की है साजिश