logo-image

RBSE Class 12 Arts results 2017: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं आर्ट्स के परिणाम हुए घोषित, ऐसे देखें

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) के 12वीं कक्षा के आर्ट्स के परीक्षा परिणाम आज दोपहर 1:15 बजे घोषित किये जाएंगे।

Updated on: 27 May 2017, 02:38 PM

नई दिल्ली:

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 12वीं कक्षा के आर्ट्स स्ट्रीम के नतीजे घोषित कर दिये है। राजस्थान बोर्ड में कुल 5,86,512 विद्यार्थी शामिल हुए थे। शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने परीक्षा के परिणाम को जारी किया है।माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्य्क्ष भी मौजूद थे। घोषित हुए पारिणामों में लड़कियों ने फिर बाज़ी मारी। 91.35 प्रतिशत लड़कियों ने परीक्षा पास की और 84.04 लड़कों ने परीक्षा पास की है। प्राइवेट स्कूलों के मुकाबले सरकारी स्कूलों का रिजल्ट अच्छा रहा है।

आप राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। मई 15 को 12वीं के विज्ञान और कॉमर्स स्ट्रीम के परिणाम घोषित किये गए थे। 

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12 वीं की परीक्षा 2 मार्च को शुरु हुई थी और 25 मार्च को खत्म हुई थी। परीक्षा के नतीजे देखने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।

ऐसे देखे अपना रिजल्ट:

  • राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर अपना रिजल्ट देखे

  • वेबसाइट पर Class 12th results पर क्लिक करें

  • इसके बाद रिजल्ट ऑप्शन पर क्लिक करें और अपना रोल नंबर डाले

  •  इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें

  • आप रिजल्ट की सॉफ्ट कॉपी सेव करने के साथ-साथ रिजल्ट का प्रिंट भी ले सकते हैं।

आपको बता दे कि इस साल से RBSE बोर्ड परीक्षा की मेरिट लिस्ट जारी नहीं केरगा। बोर्ड दीक्षांत समारोह में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले पहले तीन विद्यार्थियों को पदक देगा। अब 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में प्रथम स्थान पर रहने वाले को स्वर्ण पदक, द्वितीय एवं तृतीय को रजत पदक दिए जाएंगे। यह प्रस्ताव बोर्ड प्रबंध मंडल की बैठक में स्वीकार किया गया।

और पढ़ें: दिल्ली में हाई अलर्ट, खुफिया रिपोर्ट में लश्कर के 21 आतंकियों के देश में घुसने की आशंका

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें