logo-image

DU 6th Cut Off List 2018: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने जारी की छठी कट ऑफ लिस्ट, एडमिशन हुए शुरू

आप डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट कर जाकर चेक कर सकते हैं। इस लिस्ट के आधार पर 18 से 20 जुलाई तक एडमिशन होंगे।

Updated on: 18 Jul 2018, 03:19 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने छठी कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है। आप डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट कर जाकर चेक कर सकते हैं। इस लिस्ट के आधार पर 18 से 20 जुलाई तक एडमिशन होंगे।

जानकारी के मुताबिक, रामजस कॉलेज में अंग्रेजी ऑनर्स के लिए 94.25 फीसदी कट ऑफ गई है। इसी कॉलेज में बीए प्रोग्राम अनारक्षित वर्ग के लिए 93.75 फीसदी कट ऑफ गई है।

यहां चेक करें डीयू की 6th cut off list 2018

गार्गी कॉलेज में बी.कॉम, बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स, बीए ऑनर्स अंग्रेज में एडमिशन चल रहे हैं। मिरांडा हाउस में बीए इंग्लिश ऑनर्स में 96.25 फीसदी कटऑफ गई है।

श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में बी.कॉम ऑनर्स में अनारक्षित वर्ग के लिए एडमिशन बंद हो चुके हैं। हिंदू कॉलेज की छठी लिस्ट में सभी कोर्सेज में एडमिशन बंद कर दिए गए हैं। हालांकि, यहां अभी भी कई कोर्सेज में आरक्षित वर्गों के लिए एडमिशन खुले हैं।

बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी ने 11 जुलाई को पांचवी कट ऑफ लिस्ट जारी की थी। अब तक यहां 56 हजार स्टूडेंट्स एडमिशन ले चुके हैं।

ये भी पढ़ें: एसबीआई पीओ का रिजल्ट जारी, रिजल्ट ऐसे करें चेक