logo-image

CBSE NEET RESULTS 2017: सीबीएसई आज जारी कर सकता है नीट के नतीजे

केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) आज नीट का परीक्षा के नतीजे घोषित कर सकता हैं।

Updated on: 20 Jun 2017, 12:33 PM

नई दिल्ली:

केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) आज नीट का परीक्षा के नतीजे घोषित कर सकता हैं। नीट के उम्मीदवार बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट Cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं। नीट परीक्षा का आयोजन मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए होता है।

गौरतलब है कि 12 जून को नीट के नतीजे जारी केरने पर लगी रोक को सुप्रीम कोर्ट ने हटा दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई को 26 जून से पहले नीट के नतीजे जारी करने का आदेश दिया है। नीट की परीक्षा 7 मई को देश भर में आयोजित की गई थी। 

इसे भी पढ़ें: योग दिवस पर अलर्ट, दिल्ली समेत 4 राज्यों में आंतकी हमले का ख़तरा

बता दें कि 24 मई को मद्रास हाई कोर्ट की मदुरई बेंच ने एक छात्र की याचिका पर सुनवाई करते हुए 7 जून तक नीट परीक्षा के नतीजे घोषित करने पर रोक लगा दी थी। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने सभी हाई कोर्ट्स को नीट 2017 परीक्षा परिणामों से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई न करने का आदेश दिया है।

इस साल की नीट की परीक्षा शुरु से ही विवादों में रही है। एक तरफ पेपर लीक होने के मामले की जांच चल ही रही है तो दूसरी तरफ स्‍थानीय भाषा में पेपर अलग होने से सीबीएसई लगातार विवादों के घेरे में है।

ऐसे करे रिजल्ट चेक

  • सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseneet.nic.in पर जाएं
  • NEET results 2017 लिंक पर क्लिक करें
  • रोल नंबर और अन्य जरुरी जानकारी दें।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें।

इसे भी पढ़ें: क्या जॉन अब्राहम और परिणीति चोपड़ा साथ करने वाले हैं काम?.. यहां जानें सच्चाई