logo-image

CBSE NEET RESULTS 2017: मद्रास हाईकोर्ट ने परीक्षा परिणाम जारी होने पर लगाई रोक

मद्रास हाईकोर्ट ने नीट 2017 को रद्द करने की याचिका के संबंध में सीबीएसई को एक नोटिस जारी किया है।

Updated on: 24 May 2017, 08:34 PM

नई दिल्ली:

मद्रास हाईकोर्ट की मदुरई बेंच ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) के परीक्षा परिणाम जारी होने पर अंतरिम रोक लगा दी है। मद्रास हाईकोर्ट ने नीट 2017 को रद्द करने की याचिका के संबंध में सीबीएसई को एक नोटिस जारी किया है। जस्टिस आर.महादेवन की एक वेकेशन बेंच ने सीबीएसई को याचिका पर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा है।

बता दें एक उम्मीदवार की मां ने याचिका दाखिल करके परीक्षा को रद्द करने की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि अलग-अलग भाषा में प्रश्नपत्र एक जैसे नहीं थे, जो संविधान के आर्टिकल 14 के तहत छात्रों को मिले समानता के अधिकार का उल्लंघन है। 7 मई को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) को कई भाषाओं में आयेजित किया गया था।

याचिकाकर्ता का कहना है कि तमिल, इंग्लिश और हिंदी भाषा में नीट का आयोजन हुआ। इंग्लिश के प्रश्नपत्र तो सीबीएसई के पाठ्यक्रम पर आधारित थे लेकिन तमिल का एक सेट राज्य के पाठ्यक्रम पर आधारित था।

और पढ़े: In Pics: निया शर्मा स्पेन में मना रही हैं छुट्टियां, सोशल मीडिया में छाईं ये हॉट फोटोज