logo-image

CBSE डेट शीट में हुआ बदलाव, फिजिकल एजुकेशन पेपर की बदली डेट

केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने हाल ही में 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेट शीट जारी की।

Updated on: 17 Jan 2018, 03:57 PM

नई दिल्ली:

केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने हाल ही में 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेट शीट जारी की। हाल ही में सीबीएसई ने डेट शीट रीवाइज कर दी है

नई डेट शीट के तहत फिजिकल एजुकेशन के पेपर की डेट में जरूरी बदलाव किया गया है। पहले फिजिकल एजुकेशन का पेपर 9 अप्रैल को होना था लेकिन अब यह एग्जाम 13 अप्रैल को होगा

फिजिकल एजुकेशन सब्जेक्ट के अलावा बाकी विषयों के परीक्षा की डेट पहले जारी की गई डेटशीट के मुताबिक ही होगी उनमें कुछ बदलाव नहीं किये गए है यह सूचना सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर उपलब्ध है

गौरतलब है कि पिछले साल सीबीएसई ने 9 जनवरी को बोर्ड एग्जाम्स की डेटशीट जारी की थी लेकिन इस बार डेटशीट जारी होने में एक दिन की देरी हुई है। इस बार दसवीं की परीक्षा में 16,38,552 छात्रों के शामिल होने की उम्मीद है।

सीबीएसई डेट शीट (CBSE)
सीबीएसई डेट शीट (CBSE)

गौरतलब है कि पिछले साल सीबीएसई ने 9 जनवरी को बोर्ड एग्जाम्स की डेटशीट जारी की थी लेकिन इस बार डेटशीट जारी होने में एक दिन की देरी हुई है। इस बार दसवीं की परीक्षा में 16,38,552 छात्रों के शामिल होने की उम्मीद है।