logo-image

देश के 9 एम्स में MBBS की प्रवेश परीक्षा के नतीजे आज, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान या एम्स (AIIMS) आज बैचलर ऑफ मेडीसिन और बैचलर ऑफ सर्जरी (एमबीबीएस) की परीक्षा के नतीजे आज जारी करेगा।

Updated on: 18 Jun 2018, 05:04 PM

ऩई दिल्ली:

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान या एम्स (AIIMS) आज बैचलर ऑफ मेडीसिन और बैचलर ऑफ सर्जरी (एमबीबीएस) की परीक्षा के नतीजे आज जारी कर दिये है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार एम्स की अधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.org. पर नतीजे देख सकते है।

इस साल चार उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल मार्क्स हासिल किए हैं, जबकि 2134  उम्मीदवारों के 99 पर्सेंटाइल मार्क्स आए हैं। 

एम्स प्रवेश परीक्षा के जरिए स्टूडेंट्स को नई दिल्ली, पटना, भोपाल, जोधपुर, भुवनेश्वर, ऋषिकेश, रायपुर, गुंटूर, नागपुर स्थित 9 एम्स संस्थानों में चल रहे एमबीबीएस कोर्स में दाखिला मिलता है। । इन सभी इंस्टिट्यूट्स में करीब 807 MBBS सीटें हैं।

ऐसा पहली बार हुआ है जब एमबीबीएस की परीक्षा दो दिन 26 और 27 मई को आयोजित की गई हो। जुलाई के पहले सप्ताह से काउंसलिंग होगी।  करीब 3 लाख विद्यार्थियों को इन नतीजों का इंतजार था।

री-इवेल्यूएशन या री-चेकिंग का आग्रह स्वीकार नहीं किया जाएगा। चयनित छात्रों को संबंधित एम्स में रिपोर्ट करना होगा।

ऐसे करे चेक 

- ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.org. पर जाएं
- रिजल्ट्स के लिंक पर क्लिक करें
-Academic Courses पर जाएं जहां आपको Result of MBBS Entrance Examination 2018 का लिंक
- अपना रोल नंबर लिखें
- सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद रिजल्‍ट देखें

इसे भी पढ़ें: सम्हिता बनीं सबसे युवा इंजीनियर, 12 साल की उम्र में पास की इंटरमीडिएट