logo-image

World AIDS Day: एचआईवी वायरस से जुड़े इन मिथ को करें दूर

दुनियाभर में एक दिसंबर को एड्स दिवस के रूप में मनाया जाता है। एड्स से बचने के लिए और जागरूकता फ़ैलाने के लिए अभियान चलाया जाता है।

Updated on: 01 Dec 2017, 09:24 PM

नई दिल्ली:

दुनियाभर में एक दिसंबर को एड्स दिवस के रूप में मनाया जाता है एड्स से बचने के लिए और जागरूकता फ़ैलाने के लिए अभियान चलाया जाता है एड्स के बारे में कम जानकारी और इलाज के आभाव के कारण इस बीमारी से कई मिथ जुड़े हुए है

अक्सर एड्स पीड़ित मरीजों को अछूत माना जाता है और इसे लेकर कई प्रकार की ग़लतफहमी है। एड्स से जुड़े मिथकों को करें दूर:

मिथ- HIV पीड़ित को छूने से एड्स फैलता है
अक्सर ये आपने यह सुना होगा कि अगर कोई HIV पीड़ित है तो उसके छूने से एड्स फैलता है यह वाइरस हवा से भी नहीं फैलता है एचआईवी कभी भी किसी को छूने, गले लगाने या अपने हाथ मिलाते हुए नहीं फैलता है

मिथ- आपको किसी से भी HIV
यह सच नहीं है यह वायरस सिर्फ HIV पॉज़िटिव व्यक्ति से ही दूसरों में फैल सकता है अनसेफ सेक्स, इस्तेमाल की हुई सीरिंज, HIV संक्रमित खून चढ़ाने से HIV फैलता है अगर प्रेग्नेंट महिला HIV पॉजिटिव है तो बच्चे को भी इसका खतरा हो सकता है

मिथ- टैटू या पियर्सिंग से HIV/AIDS

जब टैटू या पियर्सिंग आर्टिस्ट HIV पॉज़िटिव व्यक्ति पर इस्तेमाल की गई सुई को बिना साफ किए आप पर इस्तेमाल करे हांलाकि, इससे बचने के लिए सभी आर्टिस्‍ट हर नए क्‍लाइंट के लिए नई सुई का इस्‍तेमाल करते हैं

मिथ- मच्छर से फैलता है HIV 
ऐसा मिथ है कि HIV/AIDS पीड़ित को काटा हुआ मच्छर अगर आपको काटे तो इससे आप में भी यह वायरस फ़ैल सकता है

मिथ- पानी से HIV/AIDS 
HIV पीड़ित के स्विमिंग पूल में नहाने, उसके कपड़े धोने और यहां तक कि झूठा पानी पीने से किसी दूसरे को HIV नहीं होता

मिथ- एक साथ खाना खाने या पकने से होता है एड्स

यह सच नहीं है। एक साथ खाने से या एक ही बर्तन में खाना पकाने से एड्स नहीं फैलता है।