logo-image

वैज्ञानिकों ने मेडिकल चिप की विकसित, शरीर के अंदर रोगों को ढूंढेगी स्मार्ट पिल

शरीर के अंदर बीमारियों का पता लगाने के लिए वैज्ञानिकों ने चिप विकसित की है जिसकी मदद से रोगों का पता लगाना थोड़ा आसान होगा।

Updated on: 19 Sep 2017, 11:40 PM

नई दिल्ली:

विज्ञान में हो रही तरक्की और टेक्नोलॉजी में बढ़ता विकास कई कठिनाइयों को दूर कर रहा है। वैज्ञानिकों ने हाल ही में एक नई खोज की है।

शरीर के अंदर बीमारियों का पता लगाने के लिए वैज्ञानिकों ने चिप विकसित की है जिसकी मदद से रोगों का पता लगाना थोड़ा आसान होगा।

सबसे खास बात यह है कि इलाज के लिए इसे स्मार्ट पिल की तरह निगला जा सकता है। इस सिलिकन चिप का नाम अड्रेसेबल ट्रांसमिटर्स ऑपरेटेड ऐज मैग्नेटिक स्पिन्स (ATOMS) है जो कि शरीर में छोटे रोबोटिक वंडर्स के तौर पर काम करेगी।

इस चिप के जरिये आंत, खून या दिमाग की निगरानी की जा सकती है। यहां तक कि यह चिप मरीज के स्वास्थ्य की जानकारी देने वाले कारक को भी माप सकता है।

और पढ़ें: चश्मे से छुटकारा पाने के लिए लें पौष्टिक आहार, आंखों की रोशनी करें तेज

इन जानकारी को डॉक्टर्स को भेजने के बाद इस उपकरण को दवाइयां छोड़ने के निर्देश भी दिए जा सकते है।

कैलिफॉर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी की प्रफेसर अजीता इमामी ने कहा, हमारा सपना ऐसे छोटे उपकरण बनाना है जो हमारे शरीर के अंदर घूम कर या तो समस्या का पता लगाएं या उनका समाधान करें।

और पढ़ें: शरीर की पाचन शक्ति को बढ़ाने के लिए इन चीजों का करें सेवन, रहें फिट और तंदरुस्त