logo-image

डॉक्टर्स ने 103 साल के बुजुर्ग का किया हिप रिप्लेसमेंट, हिलना-डुलना भी हो गया था मुश्किल

नोएडा के जेपी हॉस्पिटल में 103 साल के बुजुर्ग की सर्जरी करके सफलतापूर्वक हिप रिप्लेसमेंट किया गया।

Updated on: 26 Apr 2018, 08:49 AM

नोएडा:

नोएडा के जेपी हॉस्पिटल में 103 साल के बुजुर्ग की सर्जरी करके सफलतापूर्वक हिप रिप्लेसमेंट किया गया।

अस्पताल के आथोर्पेडिक डिपार्टमेंट के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. संजय गुप्ता की अगुवाई में आथोर्पेडिक और ज्वॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन की टीम ने बुजुर्ग की सफल हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी की। झारखंड के मोहम्मद बंधु बख्श के दाएं कूल्हे की हड्डी तीन महीने पहले टूट गई थी।

डॉ. संजय गुप्ता ने बताया मरीज को सही इलाज नहीं मिला था, इसलिए समय के साथ उनकी हालत खराब होती जा रही थी। उनका हिलना-डुलना मुश्किल हो गया था, वह बिस्तर पर लेटे रहते थे।

ये भी पढ़ें: World Malaria Day 2018: इस जानलेवा बीमारी से करें अपना बचाव

डॉ. गुप्ता के सहयोगी और हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. मोहम्मद उस्मान खान ने बताया, 'बंधु बख्श का मामला बहुत जटिल और चुनौतीपूर्ण था। उनकी उम्र, इलाज में देरी और दिल व अन्य अंगों की बीमारियों के चलते सर्जरी जोखिम भरी थी। सर्जरी के दौरान हमारी आईसीयू टीम और क्रिटिकल केयर यूनिट किसी भी मुश्किल का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार थी।'

डॉ. खान ने बताया, 'सफल सर्जरी के बाद उन्हें दो दिन तक आईसीयू में रखा गया, इसके बाद वार्ड में भेज दिया गया। जहां नर्सिग एवं फिजियोथेरेपी युनिट की मदद से वे कुछ ही दिनों में फिर से चलने लगे।'

ये भी पढ़ें: गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के खुले कपाट, चारधाम यात्रा शुरू