logo-image

लिवर कैंसर के खतरे को करना है कम तो दिनभर में पीयें 5 कप कॉफी

रोजाना पांच कप कॉफी पीने से आमतौर पर होने वाला प्राथमिक लिवर (जिगर) कैंसर का खतरा घटकर आधे से भी कम रह जाएगा।

Updated on: 29 May 2017, 10:40 PM

नई दिल्ली:

रोजाना पांच कप कॉफी पीने से आमतौर पर होने वाला प्राथमिक लिवर (जिगर) कैंसर का खतरा घटकर आधे से भी कम रह जाएगा। यह बात एक शोध में सामने आई है। इस शोध का प्रकाशन जर्नल 'बीएमजे ओपेन' में किया गया है। इसमें कहा गया है कि ज्यादा कॉफी की खपत से हिपेटोसेल्युलर कैंसर (एचसीसी) से अधिक सुरक्षा होती है। यह दुनिया भर में होने वाली मौतों का दूसरा प्रमुख कारण है।

साउथ हैम्पटन विश्वविद्यालय के प्रमुख लेखक ओलिवर कनेडी ने कहा, 'कॉफी को व्यापक तौर पर स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद माना जाता है और हालिया निष्कर्षो से पता चलता है कि इसका लिवर कैंसर के खतरों पर विशेष प्रभाव पड़ता है।'

कनेडी ने कहा, 'हम यह नहीं सुझाव दे रहे हैं कि हर व्यक्ति को रोजाना पांच कप कॉफी पीनी शुरू कर देनी चाहिए। कॉफी-कैफीन की उच्च मात्रा भी खतरों से खाली नहीं है। खासकर गर्भवती महिलाओं को तो ज्यादा चाय व काफी पीने से बचने की जरूरत है। सिर्फ एक बात ध्यान में रखने की है कि कोई भी चीज जरूरत से ज्यादा न लें।'

इसमें कहा गया है कि कैफीन वाली कॉफी एक कप से ज्यादा पीने पर एचसीसी होने का खतरा 20 फीसदी कम हो जाता है। इसी तरह से दो कप से ज्यादा कॉफी पीने से 35 फीसदी की कमी आती है।

इसे भी पढ़ें: दर्द भरा म्यूजिक आपको कर सकता है और दुखी!