logo-image

सावधान! डॉक्टर्स के गंदे स्टेथोस्कोप से हो सकतें है आप बीमार

अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने डॉक्टरों के स्टेथोस्कोप को लेकर एक सर्वे किया और पाया कि ज्यादातर डॉक्टर्स स्टेथोस्कोप की साफ़ सफाई पर ध्यान नहीं देते हैं।

Updated on: 22 Jul 2017, 08:54 AM

नई दिल्ली:

क्या आप जानते है डॉक्टर्स के स्टेथोस्कोप से आप और बीमार हो सकते है ! यकीन नहीं हुआ न, दरअसल एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। गंदे स्टेथोस्कोप के इस्तेमाल से मरीजों को इन्फेक्शन हो सकता है।

अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने डॉक्टरों के स्टेथोस्कोप को लेकर एक सर्वे किया और पाया कि ज्यादातर डॉक्टर्स स्टेथोस्कोप की साफ़ सफाई पर ध्यान नहीं देते हैं। एक एकेडेमिक टीचिंग हॉस्पिटल में सर्वे के दौरान रिसर्चर्स ने पाया कि मेडिकल स्टूडेंट्स और फिसिशंस स्टेथोस्कोप की साफ-सफाई को लेकर लापरवाह होते है।

स्टेथोस्कोप की समय-समय पर साफ सफाई जरुरी है क्यूंकि उसमे कुछ ऐसे बैक्टीरिया पाए जाते हैं जो कि स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। ये बैक्टीरिया एंटी बायोटिक के असर को भी काम कर देते है।

डॉक्टरों को चाहिए की हर मरीज की जांच के बाद स्टेथोस्कोप को सैनीटाइजर (अल्कोहल-बेस्ड लिक्विड) से साफ करे।

और पढ़ें: भारत में 50 फीसदी लोग नहीं करते टूथब्रश, 95 फीसदी भारतीयों में मसूड़ों की बीमारी