logo-image

मुंबई में डेंगू ने ली एक मां की जान, नवजात की हालत नाजुक

मुंबई में एक महिला की डेंगू से मौत हो गई। अस्पताल में 9 दिन तक जिंदगी और मौत से लड़ते हुए 35 वर्षीय दीपा मौर्या ने बुधवार को दुनिया को अलविदा कह दिया।

Updated on: 27 Oct 2017, 01:11 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली, मुंबई जैसे महानगरों में में डेंगू और चिकुनगुनिया के मामले कम होने के बजाए बढ़ते जा रहे है मुंबई में एक महिला की डेंगू से मौत हो गई अस्पताल में 9 दिन तक जिंदगी और मौत से लड़ते हुए 35 वर्षीय दीपा मौर्या ने बुधवार को दुनिया को अलविदा कह दिया

परिजनों ने अस्पताल को दीपा की मौत का जिम्मेदार ठहराया है परिजनों के मुताबिक दीपा को डेंगू हो गया था लेकिन अस्पताल की लापरवाही से इसका पता नहीं चला

ठीक से जांच न होने पर दीपा की डिलीवरी के बाद हालत और खराब हो गई थी

और पढ़ें: देश में पहली बार सिर से जुड़े बच्चों को अलग करने की सर्जरी सफल, AIIMS में हुआ ये अनोखा ऑपरेशन

बता दें कि दीपा की 16 अक्टूबर को एक अस्पताल में सी-सेक्शन के जरिये डिलीवरी की गई थी डेंगू का समय पर पता न चलने के कारण दीपा और उनके नवजात बच्चे को वेंटीलेटर पर रखा गया था हालत ज्यादा खराब होने पर दीपा को फोर्टिस अस्पताल रेफेर कर दिया गया था जहां उसे किडनी फेलियर के चलते डायलिसिस पर रखा गया था

एक्सपर्ट्स के मुताबिक गर्भवती महिलाओं को डेंगू होना उनके लिए खतरनाक हो सकता है ऐसे में डिलीवरी के वक़्त कई कॉम्प्लीकेशन्स हो सकती है दीपा मौर्या के प्लेटलेट्स 22,000 तक हो गए थे बता दें, सामान्य प्लेटलेट्स काउंट की रेंज 1.5 लाख से 4.5 लाख होते है

और पढ़ें: जानिए महिलाएं क्यूं भेज रहीं हैं ट्रंप को गर्भ निरोधक बिल

दीपा को 16 अक्टूबर को पेट में तेज दर्द उठा था जिसके बाद उसे मेटरनिटी सेंटर ले जाया गया था डिलीवरी के बाद दीपा ने लड़के को जन्म दिया था दीपा की हालत डिलिवरी के बाद काफी बिगड़ गई थी जिसके बाद दीपा को फोर्टिस जबकि बच्चे को मुलुंड के एक अस्पताल में भेज दिया गया था

जांच में पता चला कि जच्चा-बच्चा दोनों डेंगू से ग्रस्त पाए गए थे दीपा के बच्चे की हालत अब भी नाजुक बनी है

और पढ़ें: कॉमेडियन श्याम रंगीला का दावा, पीएम मोदी-राहुल की मिमिक्री करने से चैनल ने किया मना