logo-image

स्तनपान से हार्ट स्ट्रोक और कोलेस्ट्रॉल का खतरा होता है कम

बच्चे के लिए मां का दूध अमृत समान होता है इससे बच्चे को पोषण के साथ रोगों से लड़ने की ताकत मिलती है।

Updated on: 22 Jun 2017, 09:25 PM

नई दिल्ली:

बच्चे के लिए मां का दूध अमृत समान होता है इससे बच्चे को पोषण के साथ रोगों से लड़ने की ताकत मिलती है। हालांकि स्तनपान केवल बच्चे के लिए नहीं, बल्कि मां के लिए भी फायदेमंद होता है। एक नए शोध में पता चला है कि स्तनपान महिलाओं में दिल का दौरा और स्ट्रोक के जोखिम को कम करता है। नए शोध के मुताबिक, जो महिलाएं अपने बच्चों को स्तनपान कराती हैं, उनमें हृदयाघात व स्ट्रोक का जोखिम 10 गुना तक कम हो जाता है।

यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड की शोधार्थी सैनी पीटर्स ने कहा, 'स्तनपान से मां को स्वास्थ्य लाभ गर्भावस्था के बाद मां के चयापचय के तेजी से ठीक होने से समझा जा सकता है।'

पीटर्स ने कहा, 'गर्भावस्था के दौरान एक महिला के चयापचय में बदलाव आता है क्योंकि वह अपने बच्चे के विकास के लिए आवश्यक ऊर्जा प्रदान करने के लिए वसा एकत्र करती है। इसलिए प्रसव के बाद स्तनपान उस एकत्र वसा को तेजी से और पूरी तरह से समाप्त करने में मदद करता है।'

और पढ़ें: चीन, ब्राजील और इंडोनेशिया में बढ़ता मोटापा, सबसे ज्यादा बच्चे है शिकार

यह शोध 'जर्नल ऑफ द अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन' में प्रकाशित हुआ है।

मां के पहले दूध में मौजूद एंटीबॉडीज और कोलोस्ट्रम बच्चे को वायरस और बैक्टीरिया से लड़ने में मदद करती है स्तनपान से वजन, कोलेस्ट्रॉल, ब्लड प्रेशर और ग्लूकोज लेवल में कमी आती है

और पढ़ें: हेल्थ अलर्ट! शिफ्ट में काम करने से हो सकती है विटामिन D की कमी