logo-image

प्रदूषण की चादर से ढकी दिल्ली, आनंद विहार सबसे अधिक प्रदूषित

दिल्ली में प्रदूषण ने हाल बेहाल किया हुआ है। दिल्ली की हवा अभी भी बेहद प्रदूषित है।

Updated on: 23 Oct 2017, 01:36 PM

नई दिल्ली:

प्रदूषण की चादर से ढकी दिल्ली का हाल बेहाल है। दिल्ली की हवा अभी भी बेहद प्रदूषित है। हालांकि चलती हवा ने दिल्लीवासियों को थोड़ी राहत जरूर दी है। 

कुछ जगहों पर स्थिति खराब है तो वहीं दूसरी तरफ कुछ जगहों पर स्तिथि में सुधार देखने को मिला है।

कई जगहों पर 300 से कम एयर क्वालिटी इंडेक्स दर्ज किया गया। सीपीसीबी की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली का एयर इंडेक्स 309 है।

आनंद विहार सबसे अधिक प्रदूषित है, जहां एयर इंडेक्स अब भी 569 है, जबकि आईटीओ का एयर इंडेक्स 251, नोएडा का 357, आरके पुरम का 239 है। 

प्रदूषण का स्तर कम करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर 1 नवंबर पर रोक लगा दी थी। 

और पढ़ें: देश में तंबाकू खाने वालों की संख्या 81 लाख घटी, सर्वे में हुआ खुलासा

आपको बता दें कि साल 2015 में अकेले भारत में प्रदूषण से करीब 25 लाख मौतें हुई हैं।

लांसेट कमाशन ऑन पॉल्युशन एण्ड हेल्थ की एक रिपोर्ट के अनुसार ये पूरी दुनिया में होने वाली मौतों में सबसे ज्यादा है। रिपोर्ट के मुताबिक पूरी दुनिया में प्रदूषण से 90 लाख लोगों की मौत हुई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ये मौंतें टीबी, मलेरिया और एड्स से होने वाली कुल मौतों से अधिक है।

भारत के बाद प्रदूषण से होने वाली मौतों की संख्या में चीन दूसरे स्थान पर आता है। वहां पर 18 लाख लोगों की मौत हुई है।

और पढ़ें: ईशा देओल और भरत तख्तानी के घर आई नन्ही परी, ड्रीम गर्ल दोबारा बनीं नानी