logo-image

वाइब्रेंट गुजरात में बोले मोदी- 'मेक इन इंडिया भारत का अब तक का सबसे बड़ा ब्रांड'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलावर को गांधीनगर में वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक सम्मेलन के 8वें संस्करण का उद्घाटन करेंगे।

Updated on: 10 Jan 2017, 07:09 PM

highlights

  • दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  • मंगलवार सुबह मां हीराबेन से पीएम मोदी ने की मुलाकात

नई दिल्ली:

वाइब्रेंट गुजरात का आगाज मंगलवार को हुआ। गुजरात का लक्ष्य इस 3 दिवसीय सम्मेलन में 21,190 समझौतों पर हस्ताक्षर करके राज्य में 30 लाख करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित करने का है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में मौजूद हैं।

वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में सिस्को के जॉन चैंबर्स और बोइंग के बर्टरैंड मार्क एलेन समेत फॉर्चून 500 सूची की अनेकों कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शामिल हो रहे हैं। गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी शुरुआत की थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। उन्होंने मंगलवार सुबह अपनी मां हीराबेन से मुलाकात की।

लाइव अपडेट्स:- पढ़िए, सम्मेलन में मोदी क्या बोल रहे हैं- 

# हम पर्यटन को बड़े स्तर पर बढ़ावा देना चाहते हैं और इसके लिए टूरिज्म इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम करने की जरूरत है

# हम विश्व के छठे सबसे बड़े निर्माता देश बन चुके हैं, मेक इन इंडिया भारत का अब तक का सबसे बड़ा ब्रांड: मोदी

# मेरी सरकार भारत की अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है। 'इज ऑफ डुइंग बिजनेस' पर हमारा विशेष जोर: मोदी

# वैश्विक अर्थव्यवस्था में धीमेपन के बावजूद हम लगातार विकास के रास्ते पर रहे। वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत चमकता हुआ सितारा है

# पिछले ढाई साल में हमने अनुभव किया है कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में भी जल्द नतीजे देना संभव है

# इंवेट में हिस्सा लेने के लिए सहयोगी देशों खासकर जापान और कनाडा का धन्यवादा: मोदी

# वाइब्रेंट गुजरात में दुनिया भर के बिजनेस लीडर्स की मौजूदगी दिखाती है कि गुजरात में निवेश के लिए बेहतर माहौल है और लोग हममें विश्वास करते हैं: गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी   

इज़रायल के कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री उरी एरियल से प्रधानमंत्री ने की मुलाकात

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात के मंत्री ़डॉ राशिद बिन अहमद बिन फहाद से मुलाकात की

डेनमार्क के मंत्रियों और अधिकारियों से कई मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की चर्चा

जापान के मंत्री से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्बियाई प्रधानमंत्री ऐलेक्जेंडर वुसिक से मुलाकात की।

पीएम मोदी ने रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कगामे से मुलाकात की

अपनी मां हीराबेन से मिले पीएम मोदी